Principal Suspended For Dubai Trip: 2 साल में 33 बार दुबई! मेडिकल लीव लेकर विदेश गया प्रिंसिपल, हुआ सस्पेंड, जानिए पूरा मामला

गुजरात के एक स्कूल के प्रिंसिपल को दुबई (Dubai) जाने के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. प्रिंसिपल मेडिकल लीव (Medical Leave) लेकर बार-बार दुबई जा रहा था. सरकार ने ऐसे ही मामले में 66 टीचरों को नौकरी से निकाल दिया है.

Surat Principal Suspend for Dubai Trip (Photo Credit: Getty)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 18 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:06 AM IST
  • दो साल में 33 दुबई ट्रिप
  • प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया गया है

भारत से हर साल लाखों लोग दुबई जाते हैं. कई लोग झूठ बोलकर घूमने जाते हैं. गुजरात के एक प्रिंसिपल को मेडिकल लीव लेकर दुबई (Dubai) जाना महंगा पड़ गया. दुबई जाने पर एक प्रिंसिपल को सस्पेंड (Principal Suspend) कर दिया गया है. 

गुजरात के सूरत के एक स्कूल के प्रिंसिपल ने 2 साल में 33 बार दुबई की ट्रिप की. अब प्रिंसिपल को निलंबित कर दिया गया है. प्रिंसिपल के सस्पेंड होने की वजह दुबई घूमने जाना नहीं है. दरअसल, संजय पटेल दुबई में बिजनेस कर रहे थे. 

संजय पटेल अपने बिजनेस के लिए दुबई जा रहे थे. प्रिंसिपल ने दुबई जाने और बिजनेस करने की जानकारी प्रशासन को नहीं दी थी. इस वजह से प्रिंसिपल संजय पटेल को सस्पेंड किया गया है. आइए इस पूरे मामले को जानते हैं.

क्यों किया सस्पेंड?
संजय पटेल स्नेहरश्मि स्कूल नं 285 के प्रिंसिपल हैं. इस स्कूल में आर्थिक रूप से कमजोर स्टू़डेंट्स (EWS) को पढ़ाया जाता है. संजय पटेल बार-बार सरकार के नियमों की अनदेखी कर रहे थे. बिना किसा परमिशन के वो बिजनेस के लिए दुबई की यात्रा कर रहे थे.

पटेल मेडिकल के फर्जी डाक्यूमेंट्स लगाकर लीव ले रहे थे और बिजनेस के लिए दुबई जा रहे थे. इस बारे में सूरत नगर शिक्षा समिति के अधिकारी मेहुल पटेल ने कहा, यदि कोई टीचर या प्रिसिंपल विदेश जाता है उसे एनओसी लेकर अधिकारी को बताना होता है. इस मामले की जांच हो रही है. प्रिंसिपल को भी नोटिस जारी कर दिया गया है.

कैसे हुआ खुलासा?
प्रिंसिपल ने 2 साल के अंदर 33 बार दुबई की ट्रिप की है. प्रशासन को इस पर थोड़ा शक हुआ. इसके बाद जांच की गई. शुरुआती जांच में पता चला कि यूएई (UAE) में संजय पटेल का एक घर भी है. इसके अलावा दुबई में संजय पटेल ने एक कंपनी भी खोली है.

जांच में ये भी सामने आया कि फिलहाल कंपनी बंद हो चुकी है. कई ऐसी फोटो मिली हैं जिसमें संजय पटेल दुबई के अपने ऑफिस में बैठे हुए हैं. इन सारे सबूतों के आधार पर प्रिंसिपल संजय पटेल के खिलाफ आरोप कंफर्म हुए हैं.

आपको बता दें कि भारत में टीचर समेत सभी सरकारी कर्मचारियों को विदेश जाने से पहले प्रशासन से परमिशन लेनी पड़ती है. संजय पटेल ने बार-बार इस नियम की अनदेखी की. इसके बाद प्रशासन ने संजय पटेल के खिलाफ सख्त कदम उठाया.

60 टीचर बर्खास्त
गुजरात सरकार ऐसे लोगों पर कड़ा एक्शन ले रही है. इस मामले पर शिक्षा राज्य मंत्री प्रफुल पनशेरिया ने कहा, पटेल की ये हरकत टीचर के पद का गलत इस्तेमाल करने का बड़ा उदाहरण है. मंत्री ने बताया कि इस साल बिना परमिशन के विदेश यात्रा करने पर 60 टीचरों को बर्खास्त किया गया है.

खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, मंत्री पनशेरिया ने कहा कि पटेल जैसे बुरे लोग इस प्रोफेशन की इमेज को खराब करते हैं. इस दौरान सरकार ने जिला शिक्षा अधिकारियों को ऐसे मामलों की पहचान कर कड़ा एक्शन लेने के निर्देश दिए हैं.

Read more!

RECOMMENDED