Rajasthan CM Networth: विष्णुदेव साय, मोहन यादव की तरह राजस्थान के नए मुख्यमंत्री Bhajan Lal Sharma भी हैं करोड़पति, यहां जानिए पूरी संपत्ति

Who is Richest CM: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बीजेपी ने मुख्यमंत्री का चुनाव कर लिया है. तीनों सीएम में सबसे धनी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव हैं. राजस्थान के नए सीएम भजनलाल शर्मा की नेटवर्थ 1.5 करोड़ रुपए है.

Bhajan Lal Sharma (Image: Instagram)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 12 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:40 PM IST
  • भजनलाल शर्मा के पास है 1,15,000 रुपए कैश
  • श्री कृष्ण कन्हैया एंड कंपनी के हैं माल‍िक 

राजस्थान में मुख्यमंत्री को लेकर बना सस्पेंस खत्म हो गया. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने काफी जद्दोजहद के बाद भजनलाल शर्मा को सीएम के लिए चुना है. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के सीएम की तरह राजस्थान के मुख्यमंत्री भी करोड़पति हैं. आइए जानते हैं कितनी इनके पास संपत्ति है. 

भजनलाल शर्मा की नेटवर्थ
चुनाव आयोग के दिए गए हलफनामे के मुताबिक भजनलाल शर्मा की सालाना इनकम 11.1 लाख रुपए है. पहली बार विधायक बने भजनलाल शर्मा की नेटवर्थ 1.5 करोड़ रुपए है. वह 43.6 लाख रुपए की चल और एक करोड़ रुपए की अचल संपत्ति के मालिक हैं. इसके साथ ही उन पर 46 लाख रुपए की देनदारी भी है. भजनलाल श्री कृष्ण कन्हैया एंड कंपनी के माल‍िक हैं.

राजस्थान के नए सीएम के पास है टाटा सफारी
भजनलाल शर्मा की कुल नेटवर्थ में से 1,15,000 रुपए कैश हैं, जबकि विभिन्न बैंकों में उनके अकाउंट में करीब 11 लाख रुपए जमा हैं. इसके साथ ही उनके पास तीन तोला सोना भी है. इसकी कीमत करीब 1,80,000 रुपए है. शर्मा के पास 2,83,817 रुपए की दो इंश्योरेंस पॉलिसी है. इनमें एक एलआईसी और दूसरी एचडीएफसी लाइफ की है. राजस्थान के नए सीएम के पास एक टाटा सफारी है जिसकी कीमत पांच लाख रुपए है. इसके साथ ही उनके पास एक टीवीएस विक्टर मोटरसाइकिल भी है जिसकी कीमत 35,000 रुपए है.

किस बैंक में कितने रुपए हैं जमा
अगर बात की जाए बैंकों, वित्तीय संस्थानों और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों में जमा धन राशि के बारे में तो HDFC बैंक में भजनलाल शर्मा के अकाउंट में 1,47,173 लाख रुपए जमा हैं. पीएनबी बैंक ब्रांच भरतपुर में 2,075 रुपए, बीओबी बैंक ब्र. भरतपुर में 13,027 रुपए, बीओबी बैंक ब्र. भरतपुर में 5,246 रुपए, एसबीआई बैंक ब्र. में 665 रुपए, एसबीआई बैंक ब्र. भरतपुर में 7,31,579 लाख रुपए, एचडीएफसी बैंक ब्र. भरतपुर में 2,21,500 लाख रुपए और एचडीएफसी बैंक ब्र. जयपुर में 21,000 रुपए की धनराशि जमा है. 

मध्य प्रदेश के सीएम की नेटवर्थ 
मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने नामांकन के दौरान जो हलफनामा जमा किया था, उसके मुताबिक, इनके और इनके परिवार की कुल संपत्ति करीब 42 करोड़ रुपए है. मोहन यादव के ऊपर करीब 9 करोड़ रुपए का कर्ज है. मोहन यादव के पास 1.41 लाख रुपए नगद हैं, जबकि इनकी पत्नी सीमा यादव के पास 3.38 लाख रुपए नगद है. मोहन यादव के पास करीब 140 ग्राम सोना है, जिसकी बाजार वैल्यू तकरीबन 8 लाख रुपए है. वहीं उनकी पत्नी के पास 250 ग्राम सोने के जेवर और 1.2 किलो चांदी है, जिसकी कीमत लगभग 15.78 लाख रुपए है.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री की नेटवर्थ
छत्तीसगढ़ के नए सीएम विष्णुदेव साय और उनके परिवार के पास कुल 3,80,81,550 रुपए की संपत्ति है. अब अगर इनके कर्ज की बात करें तो यह 65,81,921 रुपए है. इस तरह विष्णुदेव साय एमपी के मोहन यादव की तुलना में संपत्ति के मामले में पीछे हैं. विष्णुदेव साय के पास 3.5 लाख रुपए नगद, जबकि पत्नी के पास 2.25 लाख रुपए कैश है. विष्णुदेव साय के पास 450 ग्राम सोना और 2 किलोग्राम चांदी है. इनकी कीमत करीब 30 लाख रुपए है.


 

Read more!

RECOMMENDED