Star Series banknotes: आपके पास भी हैं स्टार सीरीज वाले नोट? परेशान न हों... RBI ने इसे लीगल बताया है

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने नंबर पैनल पर मौजूद स्टार (*) साइन वाले बैंक नोट को वैध बताया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई दिनों से स्टार सीरीज के बैंकनोट की वैधता को लेकर सवाल उठाए जा रहे थे. ली बार से अगर आपके नोटों के नंबर पैनल में स्टार सिम्बल (*) symbol वाला बैंक नोट मिले तो परेशान होने की आपको जरूरत नहीं है. ये नोट नकली नहीं है.

Bank Note
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 28 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 2:00 PM IST
  • स्टार मार्क वाले नोट नहीं है नकली
  • 10 से 500 रुपये के ऐसे बहुत से नोट चलन में हैं

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने नंबर पैनल पर मौजूद स्टार (*) साइन वाले बैंक नोट को वैध बताया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई दिनों से स्टार सीरीज के बैंकनोट की वैधता को लेकर सवाल उठाए जा रहे थे. अगली बार से अगर आपके नोटों के नंबर पैनल में स्टार सिम्बल (*) symbol वाला बैंक नोट मिले तो परेशान होने की आपको जरूरत नहीं है. ये नोट नकली नहीं है.

स्टार सीरीज बैंक नोटों की वैलिडिटी पर सफाई

आरबीआई ने अपने बयान में कहा कि स्टार सिंबल वाले इन नोटों की छपाई 100 पीस में सीरियल नंबर के साथ की जाती है. स्टार (*) साइन वाला बैंकनोट किसी भी दूसरे वैध बैंकनोट के समान ही होता है, सिवाय इसके कि संख्या की शुरुआत (प्रिफिक्स) और क्रम संख्या के बीच एक स्टार (*) साइन बनाया जाता है. स्टार (*) सिंबल के नोट इस बात की पहचान हैं कि खराब हो जाने के बाद उस नोट को उसी नंबर और प्रीफिक्स के साथ स्टार जोड़कर फिर से छापा गया है. 10 से लेकर 500 रुपये के कई ऐसे नोट चलन में हैं, जिनमें सीरीज के बीच 3 अक्षरों के बाद स्टार का निशान बना हुआ है. सीरियल नंबर वाले नोटों की गड्डी में गलत ढंग से छपे नोट के बदले स्टार निशान वाले नोट जारी किए जाते हैं.

 

क्या है स्टार सीरीज बैंक नोट?

आरबीआई अगस्त 2006 तक जो नोट छापता था वो सीरियल नंबर में हुआ करता था. ये सभी नोटों में सीरियल नंबर के साथ अंकों और लेटर के साथ प्रीफिक्स हुआ करता था. ये बैंक नोट 100 रुपये के नोट वाले पैकेट में जारी किए गए थे. खराब हो चुके नोटों की फिर से छपाई के लिए स्टार सीरीज सिस्टम को अपनाया गया. स्टार का ये साइन नोट के नंबर और उसके पहले दर्ज होने वाले अक्षरों के बीच में लगाया जाता है. अब आरबीआई से साफ कर दिया है कि स्टार (*) चिन्ह से किसी भी तरह से करेंसी के वैल्यू को प्रभावित नहीं करती है. बैंक नोटों पर स्टार चिन्ह को शामिल करना एक स्टैंडर्ड प्रैक्टिस है.

 

Read more!

RECOMMENDED