RBI का आदेश! गूगल से हटाएं अपनी Credit और Debit Card डिटेल, ये है आखिरी तारीख

हालांकि गूगल पे (Google Pay) ने अपने एक ब्लॉग में कहा कि अगर कस्टमर चाहें तो अपनी कार्ड डिटेल गूगल पर सेव रखेगा, इसके लिए यूजर को परमिशन देनी होगी. इसके साथ gpay ने कहा कि वह इस तरह से सारे डिटेल सेव करेगा कि इससे आरबीआई की गाइडलाइन का भी उल्लंघन नहीं होगा और यूजर का डेटा भी बिल्कुल सुरक्षित रहेगा.

Credit And Debit card Details
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:50 PM IST
  • इसकी आखिरी तारीख 30 जून 2022 दी गयी
  • Google Pay रख सकता है आपकी डिटेल सेफ

हम अक्सर अपने डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड की डिटेल अपने सभी पेमेंट मेकिंग एप्स पर सेव रखते हैं. इससे जहां एक ओर हमारा टाइम बचता है, वहीं दूसरी ओर हमें कार्ड की भारी भरकम जानकारी जैसे एकाउंट नंबर, सीवीवी नंबर, एक्सपायरी डेट वगेरह सब याद रखने  की जरूरत नहीं होती. लेकिन अब ऐसा नहीं कर पाएंगे क्योंकि भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने सभी पेमेंट वाले एप्स को निर्देश दिए हैं कि कोई भी किसी की भी कार्ड डिटेल सेव नहीं करेगा. आरबीआई ने 'गाइडलाइन्स ऑन रेगुलेशन ऑफ पेमेंट एग्रीगेटर्स एंड पेमेंट गेटवेज" जारी की है. 

आरबीआई के अनुसार, किसी भी पेमेंट एग्रीगेटर को किसी की कार्ड डिटेल सेव करने की अनुमति नहीं होगी. पुरानी सभी डिटेल्स इन पेमेंट एप्स पर से हटानी होगी. इसकी आखिरी तारीख 30 जून 2022 दी गयी है.

'गूगल पे' रख सकता है आपकी डिटेल सेफ 

हालांकि गूगल पे (Google Pay) ने अपने एक ब्लॉग में कहा कि अगर कस्टमर चाहें तो अपनी कार्ड डिटेल गूगल पर सेव रखेगा, इसके लिए यूजर को परमिशन देनी होगी. इसके साथ gpay ने कहा कि वह इस तरह से सारे डिटेल सेव करेगा कि इससे आरबीआई की गाइडलाइन का भी उल्लंघन नहीं होगा और यूजर का डेटा भी बिल्कुल सुरक्षित रहेगा.

गूगल ने अपने ब्लॉग में लिखा, "रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की कार्ड स्टोरेज रेगुलेशन के अनुसार गूगल आपकी कार्ड की डिटेल सेव नहीं रख सकता है. यह 1 जुलाई 2022 से लागू हो रही हैं. हालांकि, अगर यूजर ऑथोराइज करता है और परमिशन देता है तो कार्ड की सेंसिटिव डेंटल गूगल पर सुरक्षित रखी जा सकती है."

अपने कार्ड को गूगल से कैसे हटाएं?

1. अगर आप गूगल एड यूजर हैं तो:

-सबसे पहले गूगल एड्स एकाउंट में साइन इन करें

-टूल पर क्लिक करें, फिर बिलिंग के नीचे 'Summary' पर जाएं

-पेमेंट मेथड चूज करके उसे रिमूव कर दें

2. गूगल क्लाउड यूजर के लिए:

-अपने कार्ड को हटाने के लिए, रिमूव अ पेमेंट मेथड चेक करें

3. गूगल वर्कस्पेस यूजर के लिए

-एडमिन वाले सेक्शन से आपको पेमेंट में एक्सेस करना होगा

-कार्ड रिमूव करने के लिए, पेमेंट मेथड पर जाकर उसे हटा दें

4. सभी गूगल यूजर के लिए:

-अपने गूगल पेमेंट सेन्टर पर साइन इन करें

-'add a payment method' पर क्लिक करके रिमूव पर टैप कर दें.

ये भी पढ़ें

 

Read more!

RECOMMENDED