भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की कब हुई थी स्थापना और कैसे करता है यह काम, इन सब बातों की जानकारी आपको वेब सीरिज (Web Series) देखने पर मिल जाएगी. जी हां, देश के सबसे बड़े बैंक RBI ने अपने 90 सालों के इतिहास पर एक एक वेब सीरीज का निर्माण करने का फैसला किया है. आरबीआई के मुताबिक 6.5 करोड़ रुपए में वेब सीरीज बनाने की निविदा प्रोडक्शन हाउस स्टार इंडिया को सौंपी गई है.
कब और कैसे हुई थी आरबीआई की स्थापना
भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) की स्थापना के लगभग 90 साल पूरे हो गए हैं. इस बैंक की स्थापना अंग्रेजों के जमाने में हुई थी. भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना हिल्टन यंग कमीशन (Hilton Young Commission) की सिफारिश पर आरबीआई एक्ट 1934 के जरिए हुई थी. आरबीआई ने 1 अप्रैल 1935 को काम करना शुरू किया था. उससे पहले केंद्रीय बैंक का काम इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया (Imperial Bank of India) कर रहा था.
आरबीआई हमारे देश का केंद्रीय बैंक है. आरबीआई सभी बैंकों के संचालन के लिए नियम बनाता है. वह देश का करेंसी मैनेजर होता है. आरबीआई ही ब्याज दरें तय करता है. सिर्फ एक रुपए के नोट को छोड़कर आरबीआई सभी प्रकार के नोट जारी करता है. एक रुपए का नोट वित्त मंत्रालय की ओर से जारी किया जाता है. आरबीआई देश के विदेशी मुद्रा भंडार का संरक्षक होता है. वह देश के फॉरेन एक्सचेंज रेट को स्थिर रखने के उद्देश्य से विदेशी करेंसी को खरीदता और बेचता है.
वेब सीरीज बनाने का दिया था टेंडर
आरबीआई ने इसी साल जुलाई महीने में वेब सीरीज बनाने का प्रस्ताव जारी किया था. इसके तहत आरबीआई के 90 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में वेब सीरीज के निर्माण और वितरण किया जाना है.
प्रस्ताव जारी करने के बाद स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, वायाकॉम 18, जी एंटरटेनमेंट नेटवर्क लिमिटेड और डिस्कवरी कम्युनिकेशंस इंडिया इस वेब सीरीज को बनाने में रूचि दिखाई थी. भारतीय रिजर्व बैंक के मुताबिक जी एंटरटेनमेंट नेटवर्क और डिस्कवरी कम्युनिकेशंस इंडिया तकनीकी मूल्यांकन दौर से आगे नहीं बढ़ पाए. स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और वायाकॉम 18 अंतिम दौर में पहुंचे. अंत में स्टार इंडिया को Web Series बनाने के लिए 6.5 करोड़ रुपए का टेंडर दिया गया है.
इन प्लेटफार्मों पर किया जाएगा प्रसारित
आरबीआई के मुताबिक यह वेब सीरीज राष्ट्रीय टीवी चैनलों के अलावा ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी प्रसारित की जा सकती है. आरबीआई के इतिहास पर बनने वाली वेब सीरीज में 20 से 25 मिनट की अवधि वाले पांच एपिसोड होंगे. इस वेब सीरीज को बनाने का मुख्य उद्देश्य आरबीआई के 90 साल के सफर से आम आदमी को रूबरू कराना है.
क्या होगा RBI की वेब सीरीज में खास
1. RBI की वेब सीरीज में देश की अर्थव्यवस्था में केंद्रीय बैंक की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में लोगों की समझ को बढ़ाया जाएगा ताकि पब्लिक के साथ आरबीआई के जुड़ाव को बढ़ावा मिल सके.
2. इस वेब सीरीज में आरबीआई के विजन और मिशन दोनों के बारे में बताया जाएगा.
3. इस वेब सीरीज से एक आम आदमी भी आरबीआई के बारे में अहम जानकारियां हासिल कर सकेगा.
4. वेब सीरीज को देखने के बाद देश की इकॉनमी में इस बैंक की भूमिका को लेकर भी लोगों में समझ बढ़ेगी.
5. वेब सीरीज के प्रदर्शन करने में इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि यह मनोरंजक ढंग से हो, ताकि लोगों की दिलचस्पी बनी रहे. इसमें एक्सपर्ट्स के इंटरव्यूज शामिल किए जाएंगे.
6. आरबीआई ने कहा कि सीरीज का उद्देश्य जटिल आर्थिक सिद्धांतों को आसानी से लोगों तक पहुंचाने के साथ उनकी आर्थिक समझ को बढ़ाना भी है.