एयरटेल और वोडाफोन के बाद जियो ने भी अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है. जियो ने भी अपने प्लान के रेट बढ़ा दिए हैं. नए रेट एक दिसंबर 2021 से लागू होंगे.
21% तक महंगे हुए प्लान
जियो के नए प्लान के मुताबिक 599 वाला प्लान 120 रुपए महंगा हो गया है. अब यह 719 रुपए में मिलेगा. 555 वाले प्लान की कीमत बढ़कर 666 रुपए हो गई है. वहीं, 2399 में 365 दिनों वाला प्लान अब 2879 रुपए में मिलेगा. 251 वाले डाटा ऐड ऑन प्लान की कीमत बढ़कर 301 रुपए हो गई है.
नए प्लान के बाद कंपनी की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि-"एक स्थायी दूरसंचार उद्योग को और मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप, जहां हर भारतीय को डिजिटली सशक्त बनाया गया है, जियो ने अपने नए अनलिमिटेड प्लान की घोषणा की है. अपने वादे के अनुरूप जियो अपने ग्राहकों को अच्छी सर्विस देता रहेगा."
एयरटेल और वोडा ने भी बढ़ाए रेट
22 नवंबर को एयरटेल ने अपने रेट बढ़ा दिए थे जो कि 26 नवंबर से लागू हो गए हैं. इसके बाद वोडाफोन ने भी अपने रेट बढ़ा दिए थे. दोनों कंपनियों के प्लान के रेट 25% तक बढ़ गए हैं. वहीं, जियो ने अपने प्लान के रेट 21% तक बढ़ाए हैं जो दोनों कंपनियों की तुलना में 5% कम है. यह जियो ग्राहकों के लिए थोड़ी राहत की बात है.