New Rules From 1 November 2024: मनी ट्रांसफर... क्रेडिट कार्ड से लेकर गैस कनेक्शन तक... 1 नवंबर से हुए ये 12 बड़े बदलाव... आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर

Rules Changing from 1 November 2024: नवंबर का महीना शुरू हो चुका है. आज पहली तारीख है. इस माह के साथ ही कुछ नए नियम भी लागू हो रहे हैं, जिनका आपकी जेब पर सीधा असर पड़ेगा. इनके बारे में जानना आपके लिए बेहद जरूरी है. आइए हम आपको क्या-क्या बदलाव हो रहे हैं उसके बारे में बता रहे हैं.

Rule Change From 1st November 2024
मिथिलेश कुमार सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 01 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:56 AM IST
  • अन-सिक्यॉर्ड एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर फाइनेंस चार्ज लगेगा 3.75 फीसदी 
  • अब सिर्फ 60 दिन पहले ही कर पाएंगे एडवांस टिकट बुकिंग

Rules Change: केंद्र सरकार हर महीने के शुरू होते हैं कई सारे बदलाव करती है. इससे कई चीजों की कीमतें बढ़ जाती हैं तो कुछ के दाम घटते हैं. इसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ता है.

नवंबर का महीना शुरू हो चुका है. आज पहली तारीख है. इस माह के साथ ही कुछ नए नियम भी लागू हो रहे हैं. हम आपको 1 नवंबर 2024 (1 November 2024) से हुए 12 बड़े बदलाव (Rules Change) के बारे में बताने जा रहे हैं. इनके बारे में जानना आपके लिए बेहद जरूरी है.

1. LPG सिलेंडर के दाम 
सरकार हर महीने की 1 तारीख को एलपीजी की कीमत (LPG Price) में बदलाव करती है. एलपीजी के घरेलू और कॉमर्शियल गैस सिलेंडरों के दाम बदल जाते हैं. 1 नवंबर से कीमतों में संशोधन हो सकता है. लोग रसोई गैस सिलेंडर की कीमतें घटने की उम्मीद लगाए बैठे हैं. 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडरों (LPG Cylinder) की कीमत गत जुलाई में घटी थी, लेकिन इसके बाद लगातार इसके दाम में इजाफा हुआ है. 

2. ATF और CNG-PNG के रेट
पेट्रोलियम विपणन कंपनियां हर महीने की 1 तारीख को हवाई जहाज में इस्तेमाल होने वाले एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) के साथ CNG (सीएनजी) और पीएनजी (PNG) के दाम में भी संशोधन करती है. 1 नवंबर 2024 को इनकी कीमतों में भी बदलाव देखा जा सकता है. ये बदलाव ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट पर असर डाल सकते हैं, खास तौर पर हवाई यात्रा (Air Travel) के लिए और लॉजिस्टिक खर्चों में बढ़त की वजह से वस्तुओं और सेवाओं पर इसका असर पड़ सकता है.

3. क्रेडिट कार्ड  
1 नवंबर से देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के क्रेडिट कार्ड के नियमों (Credit Card Rules) में बड़ा बदलाव हुआ है. 1 नवंबर से अन-सिक्यॉर्ड एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर फाइनेंस चार्ज 3.75 फीसदी लगेगा.  बिजली, पानी, एलपीजी गैस समेत अन्य यूटिलिटी सर्विसेज (Utility Services) में 50000 रुपए या उससे ज्यादा पेमेंट करने पर 1 फीसदी का अतिरिक्त चार्ज लगेगा. इससे उपभोक्ताओं पर भार पड़ेगा.

4. मनी ट्रांसफर
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने डोमेस्टिक मनी ट्रांसफर (DMT) यानी घरेलू मनी ट्रांसफर के लिए नए नियम की घोषणा की है, जो 1 नवंबर 2024 से लागू होंगे. RBI के नए मनी ट्रांसफर नियमों का उद्देश्य धोखाधड़ी के लिए बैंकिंग चैनलों के दुरुपयोग को रोकना है. रिजर्व बैंक ने 24 जुलाई 2024 को जारी एक सर्कुलर में कहा था कि बैंकिंग आउटलेट्स की उपलब्धता में काफी वृद्धि हुई है. फंड ट्रांसफर के लिए भुगतान प्रणालियों में विकास हुआ है और केवाईसी आवश्यकताओं को पूरा करने में आसानी हुई है. अब यूजर्स के पास मनी ट्रांसफर के लिए कई डिजिटल विकल्प हैं. हाल ही में मौजूदा फ्रेमवर्क में सुविधाजनक विभिन्न सेवाओं की समीक्षा की गई थी.

5. ट्रेन टिकट
इंडियन रेलवे (Indian Railways) ने 1 नवंबर 2024 से ट्रेन टिकट बुक (Train Ticket Booking) करने के नियम में बदलाव कर दिया है. आप अब ट्रेन टिकट को पहले की तरह 120 दिन पहले नहीं बल्कि सिर्फ 60 दिन पहले ही बुक कर पाएंगे. रेलवे ने एडवांस टिकट बुकिंग (Train ticket advance booking) के नियमों में ये बदलाव यात्रियों के लिए टिकट बुकिंग प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए किया है. इस संशोधन का उद्देश्य टिकट खरीद प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करते हुए यात्रियों की सुविधा को बनाए रखना है.

6. TRAI के नए नियम 
1 नवंबर 2024 से टेलीकॉम सेक्टर में बड़ा बदलाव हुआ है. मोदी सरकार ने Jio और Airtel जैसी टेलीकॉम कंपनियों को स्पैम को रोकने के लिए मैसेज ट्रैकिंग लागू करने का निर्देश दिया है. इसके तहत टेलीकॉम कंपनियों को स्पैम मैसेज को ट्रैक करने और ब्लॉक करने के नियम लागू करने होंगे. मेसेज ट्रेसिबीलिटी नियम के तहत टेलीकॉम कंपनियां संदिग्ध या फर्जी नंबरों की पहचान करके उन्हें तुरंत ब्लॉक करेंगी. इससे ये नंबर यूजर्स तक मेसेज नहीं पहुंचा पाएंगे. इससे यूजर्स को बेहतर सुरक्षा मिलेगी. 

7. UPI Lite प्लेटफॉर्म में बदलाव
यूपीआई लाइट प्लेटफॉर्म में 1 नवंबर 2024 से दो बड़े बदलाव हुए हैं. पहला इससे UPI Lite यूजर्स ज्यादा पेमेंट कर पाएंगे. भारतीय रिजर्व बैंक ने इसकी ट्रांजेक्शन लिमिट बढ़ा दी है. दूसरे बदलाव के तहत यदि UPI Lite बैलेंस एक तय सीमा से नीचे चला जाएगा तो नए ऑटो टॉप-अप फीचर से UPI Lite में फिर से पैसे ऐड हो जाएंगे. इससे मैनुअल टॉप-अप की जरूरत खत्म हो जाएगी. जिससे यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) लाइट की मदद से बिना रूके पेमेंट किया जा सकेगा.

8. म्यूचुअल फंड
भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) के लिए 1 नवंबर 2024 से सख्त नियम लागू कर दिया है. नए नियमों के मुताबिक असेट मैनेजमेंट कंपनियों  (Asset Management Companies) के फंड में नॉमिनी लोगों और उनके करीबी रिश्तेदारों की ओर किए गए 15 लाख रुपए से अधिक के ट्रांजैक्शन की जानकारी देनी होगी. इस नियम से म्यूचुअल फंड में पारदर्शिता बढ़ेगी और अंदरूनी सूचना के आधार पर लेन-देन रोकने में मदद मिलेगी.

9. मुफ्त गैस कनेक्शन
अब 1 नवंबर 2024 से मुफ्त गैस कनेक्शन के लिए आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन हो जाएगी. इसका मतलब है कि किसी लाभार्थी को यदि गैस का फ्री कनेक्शन चाहिए तो उसे ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन करना होगा.

10. जीएसटी 
मोदी सरकार ने अभी हाल ही में कई चीजों पर जीएसटी की दर कम करने का फैसला लिया है. करीब 100 से अधिक चीजों पर 1 नवंबर 2024 से जीएसटी की नई दरें लागू हो जाएंगी. कई चीजों पर पहले की अपेक्षा कम जीएसटी लिया जाएगा. सरकार द्वारा स्वास्थ्य और जीवन बीमा पर लगने वाली जीएसटी की दरों में कटौती की जाएगी.

11. बैंक खाता-आधार लिंक
RBI की गाइडलाइंस के बाद अधिकांश खाताधारकों ने अपने आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक कर दिया. हालांकि अभी भी कुछ लोगों ने ऐसा नहीं किया है. अब नवंबर में सभी खाताधारकों को अपने आधार बैंक खातों से लिंक कराना अनिवार्य होगा. यदि आप किसी भी प्रकार की सब्सिडी या सरकारी योजना का लाभ उठाते हैं और आपका आधार बैंक खाते से लिंक नहीं है तो आप लाभ पाने से वंचित रह सकते हैं.

12. इतने दिन बैंक रहेंगे बंद
आरबीआई की ऑफिशियल बेवसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक नवंबर में साप्ताहिक छुट्टियों और अलग-अलग राज्यों में होने वाले त्‍योहारों के कारण 13 दिनों तक बैंक बंद रहेंगे. झारखंड और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के कारण भी बैंकों में छु्ट्टी रहेगी. आप छुट्टी में भी बैंक की ऑनलाइन सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

 

Read more!

RECOMMENDED