Rules Changes From December 2024: क्रेडिट कार्ड से लेकर फ्री आधार अपडेट तक... दिसंबर में होने वाले हैं ये बड़े बदलाव... जानें आपकी जेब पर कैसे पड़ेगा असर

Rule Change From 1st December: 1 दिसंबर 2024 से एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों से लेकर क्रेडिट कार्ड के नियमों में फेरबदल होने जा रहा है. ट्राई कमर्शियल मैसेज और ओटीपी से संबंधित ट्रेसेबिलिटी नियम लागू करने जा रही है. 

Rules Changes From December 2024
मिथिलेश कुमार सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 30 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:20 AM IST
  • 1 दिसंबर को रसोई गैस और सीएनजी के दाम में हो सकता है बदलाव 
  • 14 दिसंबर तक फ्री में करा सकते हैं आधार अपडेट

Rules Change: साल 2024 का आखिरी महीना दिसंबर की शुरुआत रविवार से हो रही है. केंद्र सरकार हर महीने के शुरू होते हैं कई सारे बदलाव करती है. इससे कई चीजों की कीमतें बढ़ जाती हैं तो कुछ के दाम घटते हैं.

इसका सीधा असर हमारी जेब पर पड़ता है. 1 दिसंबर 2024 (1 December 2024) से भी कई नियम बदलने वाले हैं. इनमें रसोई गैस से लेकर बैंकिंग, टेलिकॉम और फ्री आधार अपडेट करने से जुड़े नियम तक शामिल हैं. आइए इनके बारे में जानते हैं.

1. गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव
ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करती हैं. ऐसे में माना जा रहा हैं कि 1 दिसंबर 2024 को गैस सिलेंडर की कीमत में बदलाव हो सकता है.

नवंबर में गैस कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 62 रुपए तक बढ़ाए थे. अक्टूबर में इस सिलेंडर के दामों में 48 रुपए तक की इजाफा की गई थी. घरेलू गैस सिलेंडर के दाम (LPG Price) कुछ महीनों से यथावत बने हुए हैं. लोग रसोई गैस सिलेंडर की कीमतें घटने की उम्मीद लगाए बैठे हैं. 

2. ATF और CNG-PNG के रेट 
पेट्रोलियम विपणन कंपनियां महीने की 1 तारीख को हवाई जहाज में इस्तेमाल होने वाले एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) के साथ CNG (सीएनजी) और पीएनजी (PNG) के दाम में भी संशोधन करती है.

1 दिसंबर 2024 को इनकी कीमतों में भी बदलाव देखा जा सकता है. ये बदलाव ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट पर असर डाल सकते हैं, खास तौर पर हवाई यात्रा (Air Travel) के लिए और लॉजिस्टिक खर्चों में बढ़त की वजह से वस्तुओं और सेवाओं पर इसका असर पड़ सकता है.

3. क्रेडिट कार्ड के नियम
1 दिसंबर 2024 से क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियमों (Credit Card Rule Change) में भी बदला हो रहा है. यदि आप SBI Credit Card का इस्तेमाल डिजिटल गेमिंग प्लेटफॉर्म/मर्चेंट से जुड़े लेन-देन के लिए करते हैं तो फिर दिसंबर की पहली तारीख से नए नियम लागू हो रहे हैं. SBI Cards की वेबसाइट के मुताबिक 48 क्रेडिट कार्ड्स डिजिटल गेमिंग प्लेटफॉर्म/मर्चेंट से जुड़े ट्रांजैक्शन पर रिवॉर्ड प्वाइंट्स अब नहीं देंगे.

यस बैंक फ्लाइट और होटल के लिए रिडीम किए जा सकने वाले रिवॉर्ड प्वाइंट की संख्या को कम कर देगा. एचडीएफसी बैंक रेगालिया क्रेडिट कार्ड के यूजर्स के लिए भी लाउंज एक्सेस नियमों में भी बदलाव होने वाला है. नए नियमों के अनुसार 1 दिसंबर से लाउंज एक्सेस के लिए पात्र होने के लिए यूजर्स को प्रत्येक तिमाही में 1 लाख रुपए खर्च करने होंगे.

4. OTP के लिए करना होगा इंतजार
टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) कमर्शियल मैसेज और ओटीपी से संबंधित ट्रेसेबिलिटी नियम 1 दिसंबर 2024 से लागू करने जा रही है. टेलीकॉम कंपनियों को पहले इसे 31 अक्टूबर 2024 तक लागू करना था लेकिन कई कंपनियों की मांग के बाद इसकी डेडलाइन बढ़ाकर 31 नवंबर कर दी गई थी.

ट्राई के इस नियम को टेलीकॉम कंपनियां पहली दिसंबर से लागू कर सकती हैं. नए नियम के अनुसार टेलीकॉम कंपनियों की ओर से भेजे गए सभी मैसेज ट्रैसेबल होंगे. इससे फिशिंग और स्पैम के मामलों पर लगाम लगाई जा सकेगी. कहा जा रहा है कि नए नियम लागू होने के बाद ग्राहकों को ओटीपी डिलीवरी में समय लग सकता है.

5. इतने दिन बैंक रहेंगे बंद 
पांचवां बदलाव- बैंक हॉलिडे अगर आपको दिसंबर महीने में बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है, तो बता दें कि साल के आखिरी दिसंबर महीने में आधे से ज्यादा दिन Bank Holiday घोषित हैं.

RBI की बैंक हॉलिडे लिस्ट पर गौर करें तो विभिन्न राज्यों में अलग-अलग पर्व और आयोजनों के आधार पर ये बैंक हॉलिडे तय किए गए हैं और इनमें दूसरे व चौथे शनिवार के साथ ही रविवार के साप्ताहिक अवकाश शामिल हैं. आप रिजर्व बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर ये बैंक हॉलिडे लिस्ट देख सकते हैं.

6. फ्री आधार अपडेट
यदि आप अपने आधार कार्ड में फोटो, नाम, पता, जेंडर जैसी डिटेल अपडेट करवाना चाहते हैं तो 14 दिसंबर 2024 तक फ्री में करा सकते हैं. यदि पिछले 10 साल से आपने आधार में कोई डिटेल अपडेट नहीं कराई है तो भी आप इस मौके का फायदा उठा सकते हैं.

इसके बाद आपको आधार कार्ड डिटेल अपडेट करवाने के लिए पैसा देना होगा. आप माय आधार पोर्टल (My Aadhaar Portal) पर जाकर आप फ्री में अपनी आधार डिटेल (Aadhaar Details) अपडेट कर सकते हैं. आधार कार्ड की डिटेल अपडेट करने के लिए आपको वोटर आईडी, राशन कार्ड, एड्रेस प्रूफ, पासपोर्ट जैसे डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ सकती है.

7. मालदीव की यात्रा हो जाएगी महंगी
​मालदीव की यात्रा दिसंबर से महंगी हो जाएगी यानी आपको इस द्वीपसमूह की सैर करने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे. दिसंबर में इकोनॉमी-क्लास के यात्रियों के लिए शुल्क 30 डॉलर (2532 रुपए) से बढ़कर 50 डॉलर (4220 रुपए) होने वाला है.

बिजनेस-क्लास की बात करें तो इसके लिए 60 डॉलर (5064 रुपए) की जगह 120 डॉलर (10129 रुपए) देने पड़ेंगे. प्रथम श्रेणी के यात्रियों को 90 डॉलर (7597 रुपए) की जगह 240 डॉलर (20257 रुपए) चुकाने पड़ेंगे.

 

Read more!

RECOMMENDED