SBI Annuity Deposit Scheme: एसबीआई की जबरदस्‍त स्‍कीम: एक बार पैसा जमा करने पर हर महीने होगी कमाई, जानिए कैसे 

एसबीआई ने अपने ग्राहकों के लिए एक खास स्‍कीम पेश की है. SBI Annuity Deposit Scheme में निवेशक एक बार पैसा लगाकर हर महीने निश्चित रकम पा सकते हैं.

एसबीआई की स्कीम में पैसे लगा कर सकते हैं कमाई.
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 26 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 6:47 PM IST
  • मैक्सिमम डिपॉजिट की कोई लिमिट नहीं
  • मिनिमम डिपॉजिट कम से कम 1000 रुपए मंथली एन्यूटी के हिसाब से करना होगा

भारतीय स्‍टेट बैंक (SBI) की कई ऐसी स्‍कीम्‍स हैं, जो फिक्‍स्‍ड इनकम के लिए बेहतर ऑप्‍शन हैं. ऐसी ही एक स्‍कीम SBI एन्यूटी डिपॉजिट योजना है. इस योजना में बस एक बार ही निवेश करना होगा, जिसकी अधिकतम रकम की कोई सीमा नहीं है. उसके बाद हर महीने ब्‍याज के साथ गारंटीड कमाई होती है. एन्यूटी डिपॉजिट स्कीम में कस्‍टमर को हर महीने प्रिंसिपल अमाउंट के साथ ब्याज दिया जाता है. यह ब्याज अकाउंट में बची रकम पर हर तिमाही कम्‍पाउंडिंग पर कैलकुलेट किया जाता है. 

SBI की इस स्‍कीम में एन्यूटी का भुगतान डिपॉजिट होने के अगले महीने निर्धारित तारीख से किया जाता है. अगर किसी महीने वह तारीख (29, 30 और 31) नहीं है, तो उसके अगले महीने के एक तारीख को एन्यूटी मिलेगी. एन्यूटी का भुगतान टीडीएस काटकर लिंक्ड सेविंग्‍स अकाउंट या करंट अकाउंट में क्रेडिट किया जाएगा.

मैक्सिमम डिपॉजिट की कोई लिमिट नहीं 
इसमें कस्‍टमर को यूनिवर्सल पासबुक भी जारी किया जाता है. इस स्‍कीम में 36, 60, 84 या 120 महीने के लिए डिपॉजिट किया जा सकता है. SBI की सभी ब्रांच में यह स्‍कीम उपलब्‍ध है. इसमें मैक्सिमम डिपॉजिट की कोई लिमिट नहीं है. मिनिमम डिपॉजिट कम से कम 1000 रुपए मंथली एन्यूटी के हिसाब से करना होगा. 

कितना मिलता है ब्याज
एसबीआई की वेबसाइट के मुताबिक, इस स्‍कीम में ब्‍याज दर सेविंग्‍स अकाउंट से ज्‍यादा है. इस स्‍कीम में डिपॉजिट पर वही ब्‍याज मिलता है, जो बैंक के टर्म डिपॉजिट यानी एफडी पर मिलता है. एन्यूटी का भुगतान टीडीएस काटकर जुड़े हुए सेविंग्‍स अकाउंट में डाला जाता है. 

75 प्रतिशत तक ले सकते हैं ओवरड्रॉफ्ट
SBI एन्यूटी डिपॉजिट स्‍कीम काफी काम की है. जरूरत पर एन्यूटी के बैलेंस अमाउंट के 75 फीसदी तक की रकम का ओवरड्राफ्ट/कर्ज मिल सकता है. लोन/ओवरड्राफ्ट लेने के बाद एन्यूटी पेमेंट लोन अकाउंट में क्रेडिट होगा. डिपॉजिटर की मृत्यु की होने पर समय से पहले स्‍कीम क्‍लोज की जा सकती है. इसके अलावा 15 लाख रुपए तक की डिपॉजिट के लिए भी समय प्री पेमेंट भी किया जा सकेगा. 

 

Read more!

RECOMMENDED