SBI ATM Transaction Rules Change: एसबीआई के एटीएम यूज करने वाले ध्यान दें! बैंक ने बदले विड्रॉल के नियम, अब ओवर ट्रांजेक्शन पर देने होंगे इतने रुपए

SBI ATM Transaction Rules: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने एटीएम से विड्रॉल करने वाले नियमों में बदलाव किया है. अब नियम बदलने के बाद ग्राहक को दूसरे बैंक के ATM से मैक्सिमम ट्रांजेक्शन लिमिट क्रॉस करने पर अधिक चार्ज देना होगा. आइए जानते हैं नए नियम के तहत कितने ट्रांजेक्शन फ्री मिलेंगे और प्रति ट्रांजेक्शन कितनी फीस देनी होगी. 

SBI ATM Transaction Rules Change
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 09 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 4:45 PM IST
  • ग्राहक एसबीआई एटीएम पर हर महीने कर सकते हैं 10 फ्री ट्रांजेक्शन 
  • अन्य बैंकों के एटीएम पर 5 मुफ्त लेनदेन करने की सुविधा 

यदि आप भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का एटीएम (ATM) यूज करते हैं तो यह खबर आपके काम की है. इस सरकारी बैंक ने ATM से विड्रॉल करने वाले नियमों में बदलाव किया है. आपको एटीएम से ओवर ट्रांजेक्शन करने पर एक्सट्रा फीस देनी होगी. इतना ही नहीं इस बैंक ने खाता में मंथली एवरेज अमाउंट रखने पर विड्रॉल लिमिट की पॉलिसी में भी बदलाव किया है. 

आपको मालूम हो कि अभी तक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एटीएम से एक्स्ट्रा ट्रांजेक्शन होने पर 21 रुपए +GST चार्ज करता था. अब नियम बदलने के बाद ग्राहक को दूसरे बैंक के ATM से मैक्सिमम ट्रांजेक्शन लिमिट क्रॉस करने पर अधिक चार्ज देना होगा. आइए जानते हैं नए नियम के तहत कितने ट्रांजेक्शन फ्री मिलेंगे और प्रति ट्रांजेक्शन कितनी फीस देनी होगी. 

इतने ट्रांजेक्शन फ्री
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने बताया है कि इस नए नियम को लाने का मुख्य उद्देश्य शुल्क स्लैब को सरल बनाना, डिजिटल बैंकिंग को प्रोत्साहित करना और मेट्रो और नॉन-मेट्रो स्थानों में एटीएम यूज करने की लिमिट को एक समान बनाना है. अब सभी ग्राहक चाहे वे मेट्रो और गैर मेट्रो को हों, उन्हें  एसबीआई एटीएम पर हर महीने 10 फ्री ट्रांजेक्शन और अन्य बैंकों के एटीएम पर 5 मुफ्त लेनदेन करने का अधिकार होगा. इस तरह से महीने में कुल 15 ट्रांजेक्शन फ्री में कर सकते हैं.  SBI का यह नियम 1 फरवरी 2025 से लागू होगा.

इन्हें अनलिमिटेड फ्री ट्रांजेक्शन की सुविधा
जिन एसबीआई सेविंग अकाउंट होल्डर्स की एवरेज मंथली बैलेंस (AMB) 25 हजार से 50 हजार रुपए के बीच होगा, उन्हें अन्य बैंक के ATM से 5 फ्री ट्रांजेक्शन लिमिट की सुविधा मिलेगी. वैसे कस्टमर जो हर महीने एक लाख रुपए तक बैलेंस मेनटेन रखते हैं, उन्हें SBI और अन्य बैंक एटीएम से अनलिमिटेड फ्री ट्रांजेक्शन की सुविधा मिलेगी. इसका मतलब है कि ऐसे ग्राहकों को किसी भी एटीएम से पैसे निकालने की कोई सीमा नहीं होगी.

एटीएम सर्विस चार्ज में बदलाव
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने एटीएम पर फ्री एटीएम ट्रांजेक्शन की मंथली सीमा पार करने पर प्रति ट्रांजेक्शन 15 रुपए जीएसटी का शुल्क लगाएगा. अन्य बैंकों के एटीएम पर ट्रांजेक्शन के लिए यह शुल्क 21 रुपए जीएसटी प्रति ट्रांजेक्शन है. बैलेंस इंक्वायरी, मिनी स्टेटमेंट आदि जैसी सेवाओं के लिए एसबीआई एटीएम पर कोई शुल्क नहीं लेगा. ऐसा दूसरे बैंकों के एटीएम पर करने पर आपसे प्रति लेनदेन 10 रुपए + जीएसटी वसूला जाएगा. यदि आपके बचत खाते में अपर्याप्त धनराशि के कारण आपका एटीएम लेनदेन विफल हो जाता है तो जुर्माना 20 रुपए + जीएसटी ही रहेगा, जो पहले से लागू है.

 SBI ने कितना बढ़ाया ट्रांजेक्शन चार्ज
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 1 मई 2025 से एटीएम ट्रांजेक्शन चार्ज को 21 रुपए से बढ़ाकर 23 रुपए प्रति ट्रांजेक्शन करने का ऐलान किया है. फ्री मंथली लिमिट से ज्यादा होने पर यह चार्ज बढ़ाया जाएगा.  SBI कस्टमर को 1 मई 2025 से अपनी निःशुल्क मासिक लिमिट पार करने के बाद प्रति लेनदेन 23 रुपए का ATM निकासी शुल्क देना पड़ेगा.
 

 

Read more!

RECOMMENDED