लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के एग्जिट पोल (Exit Poll) ने शेयर बाजार में जोश भर दिया है. एग्जिट पोल के बाद और चुनाव के नतीजों से पहले शेयर मार्केट में सोमवार को जबरदस्त उछाल देखने को मिला. सेंसेक्स रिकॉर्ड तेजी के साथ खुला है. प्री मार्केट में सेंसेक्स में 2000 अंकों से ज्यादा की बढ़त है. जबकि निफ्टी में 800 अंकों का उछाल आया है. आपको बता दें कि एग्जिट पोल के अनुमान के मुताबिक एनडीए सरकार की सत्ता में तीसरी बार जबरदस्त वापसी हो रही है.
शेयर मार्केट में उछाल-
एग्जिट पोल में एनडीए सरकार की प्रचंड वापसी के संकेत मिले हैं. इसका असर शेयर मार्केट पर भी दिखा है. शेयर बाजार में भारी उछाल दिखाई दिया है. रिकॉर्ड तेजी के साथ शेयर मार्केट खुले हैं. प्री-ओपनिंग सेशन में बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी की दमदार शुरुआत हुई है. इस दौरान सेंसेक्स में 2622 अंक की तेजी के साथ 76583 पर पहुंच गया. जबकि निफ्टी में 807 अंक की बढ़ोतरी के साथ 23338 पर पहुंच गया. हालांकि बाद में बाजार अपने ऊपरी स्तरों से थोड़ा नीचे आया और सेंसेक्स 2,507 पॉइंट के तेजी के साथ 76,468 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 23,263 के स्तर पर बंद हुआ.
पिछले हफ्ते भी शेयर मार्केट में उछाल देखने को मिला था. पिछले शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स मामूली 76 अंक की उछाल के साथ 73961.31 के लेवल पर क्लोज हुआ था. जबकि निफ्टी 42 अंक की तेजी के साथ 22530.70 के लेवल पर बंद हुआ था. सेंसेक्स और निफ्टी ने अपना नया ऑल टाइम हाई लेवल छू लिया था.
इन शेयरों में आया उछाल-
शेयर मार्केट खुलते ही बीएसई के सभी 30 शेयरों में जोरदार उछाल देखने को मिला. लार्ज कैप में पावरग्रिड शेयर में 5.44 फीसदी, एनटीपीसी में 5.21 फीसदी और एलटी शेयर में 4.38 फीसदी की उछाल देखने को मिला. मिड कैप में REC लिमिटेड में 7.50 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. इसके अलावा अडानी ग्रुप की शेयर बाजार में लिस्टेड सभी कंपनियों के शेयरों में ताबड़तोड़ तेजी देखने को मिली. ग्रुप के सभी शेयरों में करीब 15 फीसदी की तेजी देखी गई.
एग्जिट पोल के अनुमान-
एग्जट पोल के अनुमान के मुताबिक देश में एनडीए सरकार की जबरदस्त वापसी हो रही है. इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के मुताबिक एनडीए को 361 से 401 सीट मिल सकती है. जबकि इंडिया गठबंधन को 131 से 166 सीट मिलने का अनुमान है. अन्य के खाते में 8 से 20 सीटें जा सकती हैं. इसी तरह से सी-वोटर के मुताबिक एनडीए के खाते में 353 से 383 सीटें जा सकती हैं. जबकि इंडिया गठबंधन को 152 से 182 सीटें मिल सकती हैं. अन्य को 4 से 12 सीट मिलने का अनुमान है. टुडेज चाणक्य ने एनडीए गठबंधन को 385 से 415 सीट मिलने का अनुमान लगाया है. जबकि इंडिया गठबंधन को 96 से 118 सीटें मिलने की अनुमान लगाया है.
ये भी पढ़ें: