SBI 3-in-1 account: SBI लाया अपने ग्राहकों के लिए 3 इन 1 अकाउंट, जानें इसके बारे में सबकुछ

एसबीआई (SBI)ने ट्वीट कर बताया कि 3-इन-1 एक ऐसा खाता है, जो आपको एक सरल और कागज रहित ट्रेडिंग अनुभव प्रदान करने के लिए बचत खाता, डीमैट खाता और ट्रेडिंग खाते को जोड़ता है.

सांकेतिक तस्वीर
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 18 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:06 PM IST
  • 3-इन-1 खाते से मिलेगा सरल-कागज रहित ट्रेडिंग का अनुभव

भारतीय स्टेट बैंक (SBI)अब अपने ग्राहकों के लिए 3-इन-1 खाता (SBI 3-in-1 account)सुविधा लेकर आया है. इसमें एक साथ ही एक बचत बैंक खाता, एक डीमैट अकाउंट और एक ऑनलाइन ट्रेडिंग अकाउंट जुड़ा रहता है. एसबीआई के अनुसार, डीमैट अकाउंट फिजिकल शेयर सर्टिफिकेट को इलेक्ट्रॉनिक बैलेंस में बदलने में सक्षम बनाता है. 

एसबीआई ने ट्वीट कर कहा कि 3-इन-1 एक ऐसा खाता है, जो आपको एक सरल और कागज रहित ट्रेडिंग अनुभव प्रदान करने के लिए बचत खाता, डीमैट खाता और ट्रेडिंग खाते को जोड़ता है. आपको अगर ये खाता खुलवाना है तो आपको ये जानना जरूरी है कि इसके लिए आपको किन डोक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी.

बचत खाता (Saving Account) के लिए जरूरी Documents 

  • पैन कार्ड या फॉर्म 60
  • फोटो

इनमें से कोई भी-

  • पासपोर्ट
  • आधार कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • वोटर आईडी कार्ड
  • मनरेगा जॉब कार्ड

डीमैट-ट्रेडिंग अकाउंट के लिए जरूरी Documents

  • पासपोर्ट साइज फोटो (एक)
  • पैन कार्ड कॉपी
  • आधार कार्ड कॉपी
  • कैंसल चेक(cancelled cheque)

शेयर बाजार में निवेश करने लिए डीमेट-ट्रेडिंग अकाउंट होना जरूरी है. वहीं, 3 इन 1 अकाउंट से ग्राहकों को पेपरलेस और सरल ट्रेडिंग में मदद मिलेगी. यानी अगर आप शेयर में निवेश करते हैं तो आपके लिए ये अकाउंट बहुत मददगार है. 

SBI ने बढ़ाई ब्याज दर

इसके साथ ही SBI ने ब्याज दरें भी बढ़ा दी हैं. होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन समेत सभी बैंकों की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. बैंक ने जहां बेस रेट में 10 बेसिक प्वाइंट की बढ़ोतर की है और इसे 7.55 फीसदी कर दिया है तो वहीं प्राइल लेंडिंग रेट तको 10 फीसदी से बढ़ाकर 12.30 फीसदी कर दिया है. 

ये भी पढ़ें: 

Read more!

RECOMMENDED