Stock Market: इंवेस्टर्स के लिए गुड न्यूज, सेंसेक्स पहली बार 77,000 के पार निकला, निफ्टी ने नया लाइफ टाइम हाई रिकॉर्ड बनाया

प्रधानमंत्री मोदी के तीसरे कार्यकाल की शुरुआत होने के बाद से सोमवार को बीएसई का सेंसेक्स और एनएसई के निफ्टी ने नया रिकॉर्ड बनाया. सेंसेक्स चढ़कर 77,066.51 और निफ्टी 115.40 अंक चढ़कर 23,405.60 के स्तर पर पहुंच गया.

Stock market
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 10 जून 2024,
  • अपडेटेड 11:58 AM IST
  • निफ्टी पहली बार 23,400 के पार निकला
  • सेंसेक्स पहली बार 77,000 के पार निकला

प्रधानमंत्री मोदी के तीसरे कार्यकाल की शुरुआत होने के बाद से सोमवार को बीएसई का सेंसेक्स (Sensex) और एनएसई के निफ्टी (Nifty) ने नया रिकॉर्ड बनाया. सेंसेक्स चढ़कर 77,066.51 और निफ्टी 115.40 अंक चढ़कर 23,405.60 के स्तर पर पहुंच गया. सेंसेक्स 0.12 प्रतिशत की शानदार उछाल के साथ 76,782.97 पर और निफ्टी  0.26 प्रतिशत बढ़कर 23,350 पर कारोबार कर रहा है. 

बैंक निफ्टी इंडेक्स महज 4.95 अंक या 0.01% बढ़कर 49,809.15 पर खुला. PSU बैंक, रियल्टी और ऑटो शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. अदाणी ग्रुप के सभी शेयरों में भी आज जोरदार तेजी देखी जा रही है. आईडीबीआई बैंक को 2,701 रुपये करोड़ टैक्स रिफंड मिलने के बाद कंपनी के शेयर 3% से अधिक चढ़ गए हैं.

अदाणी ग्रुप के सभी शेयरों में तेजी
व्यापक बाजारों ने प्रमुख सूचकांकों से बेहतर प्रदर्शन किया क्योंकि बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक तीन-चौथाई से एक प्रतिशत तक बढ़ गए. एमजीएल का स्टॉक 6.5% बढ़कर 1,471 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया. एनएसई निफ्टी 50 इंडेक्स पर अदाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड, पावर ग्रिड कॉर्प, श्रीराम फाइनेंस, कोल इंडिया और बजाज ऑटो टॉप गेनर्स की लिस्ट में हैं, जबकि टॉप लूजर्स की कैटेगरी में टेक महिंद्रा, इंफोसिस, एलटीआईमाइंडट्री, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और डॉ रेड्डीज लैब शामिल हैं.

सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे
आईटी और मेटल को छोड़ दें तो बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड के शेयरों में सोमवार के कारोबार में 5 फीसदी की गिरावट आई क्योंकि कंपनी के स्वतंत्र निदेशक मार्क डेसेडेलेर ने 8 जून से कंपनी के निदेशक पद से इस्तीफा दिया है. ब्लैकस्टोन द्वारा कंपनी में 10% हिस्सेदारी बेचने के विचार के बाद एम्फैसिस के शेयरों में 2% से अधिक की गिरावट आई है.

इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों के शेयरों में निवेश
एक्सपर्ट का कहना है कि तीसरी बार नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर पर फोकस बढ़ सकता है, इस वजह से इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों के शेयरों में निवेश से अच्छी कमाई की जा सकती है. पिछले हफ्ते निफ्टी में एतिहासिक बढ़त देखी गई, सेंसेक्स 76,795.31 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था.

 

Read more!

RECOMMENDED