Who is lalit Modi: कौन हैं ललित मोदी, जो सुष्मिता सेन को कर रहे डेट, विवादों से रहा है पुराना नाता, मनी लॉन्ड्रिंग केस में कोर्ट ने किया है भगोड़ा घोषित

ललित मोदी ने सुष्मिता सेन को बेटर हाफ बताया है. साथ ही यह भी कहा कि वह जल्द शादी कर लेंगे. 2010 में ललित मोदी पर आईपीएल में करप्शन का आरोप लगा तब से ही वह देश से बाहर रह रहे हैं.

ललित मोदी, सुष्मिता सेन
अपूर्वा राय
  • नई दिल्ली,
  • 15 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 9:12 AM IST
  • ललित मोदी और सुष्मिता सेन एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.
  • 2010 में देश छोड़कर भाग गए थे ललित मोदी

रोहमान शॉल से अलग होने के बाद सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ललित मोदी (Lalit Modi) को डेट कर रही हैं. बीते रोज ललित मोदी ने अपने सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा की. ललित मोदी ने ट्वीट करके कहा कि अभी दोनों की शादी नहीं हुई है, लेकिन जल्दी ही हो जाएगी. ललित मोदी ने सुष्मिता को बेटर हाफ बताया. वह 56 साल के हैं. वहीं सुष्मिता सेन 46 साल की हैं.

ललित मोदी कौन हैं
ललित मोदी जाने माने बिजनेसमैन हैं. वह बिजनेसमैन कृष्ण कुमार मोदी के बड़े बेटे हैं. उनकी एक बड़ी बहन, चारु मोदी और एक छोटा भाई, समीर मोदी है. बचपन में फिल्म देखने के लिए स्कूल बंक करने की वजह से उन्हें स्कूल से निकाल दिया गया था. 1983 से 1986 के बीच मोदी ने युनाइटेड स्टेट्स में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की पढ़ाई की. मार्च 1985 में ललित मोदी को कोकीन की तस्करी, हमले और अपहरण की साजिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. इस तरह ललित मोदी का बचपन विवादों से भरा रहा.

आईपीएल के जनक हैं ललित मोदी

1963 में दिल्ली में जन्में मोदी इंडियन प्रीमियर लीग के संस्थापक, पहले अध्यक्ष और आयुक्त थे. ललित मोदी ने ही आईपीएल की शुरुआत की थी. वे 2008 से 2010 तक आईपीएल के कमिश्नर रहे. आईपीएल के पहले दो सीजन में टूर्नामेंट काफी सफल साबित हुआ था. 2010 में मोदी पर आईपीएल में करप्शन का आरोप लगा. मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगने के बाद 2010 में वह देश छोड़कर भाग गए थे. मुंबई की एक अदालत ने उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग केस में भगोड़ा घोषित कर रखा है. फिलहाल वह लंदन में रह रहे हैं. कई बार ईडी की तरफ से ललित मोदी को भारत लाने के लिए भी काफी कोशिश की गई है. 

लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए मशहूर हैं ललित मोदी

ललित मोदी ने अमेरिका में इंजीनियरिंग और बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की पढ़ाई की है. राजनीतिक संबंधों के कारण ललित मोदी का भारतीय राजनीति में भी मजबूत दबदबा था. उन्हें 2005 में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के अधीन राजस्थान क्रिकेट संघ के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था. ललित मोदी, मोदी एंटरप्राइजेज के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक और गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया के कार्यकारी निदेशक हैं. ललित मोदी को दुनिया उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए जानती है.

मां की दोस्त से की शादी

ललित मोदी कई लग्जरी कारों के मालिक हैं. उनके पास लंदन में फरारी कार है, जिसकी नंबर प्लेट पर क्रिकेट लिखा हुआ है. उनके पास प्राइवेट जेट भी है. विदेश में पढ़ाई के दौरान ललित मोदी अपनी मां की सहेली मीनल को दिल दे बैठे थे.ललित मोदी के परिवार में इस रिश्ते पर बहुत बवाल हुआ था. उन्होंने मीनल से 17 अक्तूबर, 1991 को शादी की थी. 2018 में मीनल की कैंसर से मौत हो गई. ललित मोदी के दो बच्चे हैं. आलिया और रुचिर. आलिया ने स्विटजरलैंड से पढ़ाई की है. वहीं रुचिर की पढ़ाई लंदन में हुई है.

 

Read more!

RECOMMENDED