केंद्रीय वित्त मंत्रालय (Union Finance Ministry) ने रविवार को ट्विटर पर यूपीआई (UPI) के बारे में एक जरूरी सूचना जारी की है. कुछ दिनों से लगातार चर्चा हो रही थी कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ( RBI) UPI के माध्यम से पेमेंट करने पर फीस लगा सकता है. जिससे लोग परेशान हो गए थे.
लेकिन, केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने इस मामले पर सफाई देते हुए ट्वीट कर बताया कि UPI के जरिए पैसे के लेनदेन पर किसी भी तरह का शुल्क नहीं लगाया जाएगा. केंद्र सरकार यूनाइटेड पेमेंट इंटरफेस (UPI) पर चार्ज लगाने की कोई योजना या विचार नहीं बना रही है.
RBI ने मांगा था लोगों से फीडबैक
केंद्रीय सरकार ने यूपीआई (UPI) को लोगों के लिए सुविधा बताया है. उनका कहना है कि UPI एक डिजिटल पब्लिक सर्विस है, जिससे जनता को काफी सुविधा मिली है. सुविधा के साथ ही, यह अर्थव्यवस्था (Economy) के लिए भी फायदेमंद है. इसलिए सरकार का कहना है कि सर्विस प्रोवाइडर्स (Service Providers) को अपनी लागत वसूली के लिए अन्य माध्यमों का इस्तेमाल करना होगा.
वहीं, बात अगर चार्ज लगने वाली चर्चा की करें तो यह RBI की एक पहल के बाद शुरू हुई. बताया जा रहा है कि हाल ही में, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने UPI पेमेंट और शुल्क को लेकर लोगों से फीडबैक मांगा था. जिसके बाद से ही लोगों को लगने लगा कि सरकार अब UPI ट्रांजेक्शन पर चार्ज लगा देगी. लेकिन, केंद्र सरकार ने ट्वीट करके इस कंफ्यूजन को दूर कर दिया है.