इन पांच इक्विटी म्यूचुअल फंड ने पिछले 10 साल में निवेशकों को बनाया मालामाल, आप भी जान लीजिए

सिस्टेमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान (SIP) म्यूचुअल फंड्स में सिस्टेमैटिक निवेश का सबसे सही तरीका है. बीते दो सालों में भारतीय शेयर बाजार में डायरेक्ट रूप से निवेश करने वालों के जबरदस्त रिटर्न मिला है, वहीं इनडायरेक्ट रूप से म्यूचुअल फंड में निवेश करने वालों को भी खूब फायदा मिला है.

इन पांच इक्विटी म्यूचुअल फंड ने पिछले 10 साल में निवेशकों को बनाया मालामाल
शताक्षी सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 16 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 5:44 PM IST
  • निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड है ऑप्शन
  • मिरे एसेट इमर्जिंग ब्लूचिप फंड में भी कर सकते हैं निवेश

नए फाइनेंशियल ईयर 2022-23 की शुरुआत के साथ ही लोग वेतन में बढ़ोतरी के बाद ऐसी जगह बचत और निवेश की सोच रहे होंगे, जहां ज्यादा से ज्यादा रिटर्न मिले. बीते दो सालों में भारतीय शेयर बाजार में डायरेक्ट रूप से निवेश करने वालों के जबरदस्त रिटर्न मिला है, वहीं इनडायरेक्ट रूप से म्यूचुअल फंड में निवेश करने वालों को भी खूब फायदा मिला है. हालांकि जो लोग अभी बाजार में फायदा उठाने से चूक गए हैं, उनके सामने अभी भी बड़ा अवसर है. वो बाजार में SIP के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश कर बढ़िया रिटर्न पा सकते हैं.

आज हम आपको ऐसे पांच इक्विटी म्यूचुअल फंड (top 5 mutual funds equity schemes) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने पिछले 10 साल में बेहतरीन रिटर्न दिए हैं.

1. निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड (Nippon India Small Cap Fund): इस ग्रोथ फंड ने पिछले 10 सालों में अपनी कैटेगरी के औसत से बेहतर रिटर्न दिया है. पिछले 5 सालों में, इस स्मॉल-कैप फंड ने अपने SIP निवेशकों को 28.25 प्रतिशत वार्षिक रिटर्न दिया है. इस अवधि में इसका पूर्ण रिटर्न 100 प्रतिशत से अधिक है. इसी तरह, पिछले 10 सालों में, SIP निवेशकों को उनके पैसे पर लगभग 25.65 प्रतिशत वार्षिक रिटर्न मिला है. यानी की पिछले 10 सालों में SIP निवेशकों को 290 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न मिला है. पिछले 10 सालों में कैटेगरी का औसत रिटर्न करीब 18.50 फीसदी रहा है, जबकि इस स्मॉल-कैप फंड ने अपने एकमुश्त निवेशकों को 25.50 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है.

2. एसबीआई स्मॉल कैप फंड (SBI Small Cap Fund): यह रेगुलर ग्रोथ प्लान भी एसआईपी निवेशकों के लिए टॉप 5 स्कीमों में शामिल है. पिछले 5 वर्षों में, इस योजना ने SIP निवेशकों को लगभग 24.30 प्रतिशत वार्षिक रिटर्न दिया है. इस अवधि में पूरा रिटर्न 82.64 प्रतिशत है. वहीं पिछले 10 सालों की बात करें तो इस योजना ने SIP निवेशकों को 25 प्रतिशत से थोड़ा अधिक वार्षिक रिटर्न दिया है, जबकि पिछले 10 वर्षों में इस योजना ने लगभग 277.80 प्रतिशत का पूर्ण रिटर्न दिया है.

3. मिरे एसेट इमर्जिंग ब्लूचिप फंड (Mirae Asset Emerging Bluechip Fund): इस योजना में भारतीय शेयरों में 99.54 प्रतिशत निवेश है, जिसमें से 48.87 प्रतिशत लार्ज-कैप शेयरों में, 24.8 प्रतिशत मिड-कैप शेयरों में और 7.37 प्रतिशत निवेश स्मॉल-कैप स्टॉक में है. पिछले 10 सालों में इस म्यूचुअल फंड स्कीम ने करीब 23.65 फीसदी रिटर्न दिया है. इस अवधि में कैटेगरी का औसत रिटर्न 16 फीसदी है. एसआईपी निवेशकों के लिए, इस योजना ने पिछले 10 सालों में 22.85 प्रतिशत वार्षिक रिटर्न दिया है, वहीं पूरे रिटर्न की बात की जाए तो वो 234.50 प्रतिशत रहा.

4. कोटक स्मॉल कैप फंड (Kotak Small Cap Fund): यह फंड भारतीय शेयरों में 94.93 फीसदी निवेश करता है, जिसमें से यह 2.02 फीसदी लार्ज-कैप में, 11.65 फीसदी मिड-कैप में और 68.45 फीसदी स्मॉल-कैप शेयरों में निवेश करता है. यह योजना उन निवेशकों के लिए उपयुक्त है जो इस योजना में कम से कम 3-4 साल के लिए निवेश करते हैं. पिछले 5 वर्षों में, इस स्मॉल-कैप योजना ने अपने एसआईपी निवेशकों को 29 प्रतिशत वार्षिक रिटर्न दिया है, जबकि इस अवधि में इसने अपने एसआईपी निवेशकों को 104 प्रतिशत पूर्ण रिटर्न दिया है. पिछले 10 वर्षों में, इस स्मॉल-कैप फंड ने एसआईपी निवेशकों के लिए 22.60 प्रतिशत वार्षिक रिटर्न दिया है, वहीं 230.50 प्रतिशत का पूरा रिटर्न दिया है.

5. क्वांट टैक्स प्लान (Quant Tax Plan): यह एक ELSS ग्रोथ प्लान है, जो भारतीय शेयरों में 90.16 फीसदी निवेश करती है, जिसमें से 44.32 फीसदी लार्ज-कैप शेयरों में, 18.03 फीसदी मिड-कैप शेयरों में और 18.31 फीसदी स्मॉल-कैप शेयरों में है. पिछले 10 वर्षों में, इस प्लान ने औसत 15.40 प्रतिशत की रिटर्न दिया है. 

वहीं इस स्कीम ने अपने SIP निवेशकों को लगभग 24.80 प्रतिशत वार्षिक रिटर्न दिया है. जबकि इस अवधि में इसका पूरा रिटर्न 271.85 प्रतिशत है.

 

Read more!

RECOMMENDED