Cabs Business: 1500 रुपए महीने से लेकर 36 करोड़ सालाना कमाने तक, जानिए अशफाक चूनावाला की कहानी

मुंबई में रहने वाले अशफाक चूनावाला हर उस इंसान के लिए प्रेरणा हैं जो जिंदगी में कुछ बड़ा करना चाहते हैं लेकिन रास्ता बहुत मुश्किल है. अशफाक की सफलता की कहानी हमें सिखाती है कि कैसे धैर्य के साथ काम करके हम अपन मंजिल पा सकते हैं.

Ashfaque Chunawala (Photo: https://jibzindia.com/our-team/)
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 26 जून 2024,
  • अपडेटेड 2:37 PM IST

यह कहानी है मुंबई में ओशिवारा के रहने वाले 37 वर्षीय अशफाक चूनावाला की. अशफाक चूनावाला अपना कैब बिजनेस- Jibz India चला रहे हैं. उनके पास 400 कैब्स हैं जिनके जरिए वह न सिर्फ खुद अच्छी कमाई कर रहे हैं बल्कि और भी सैकड़ों लोगों को उन्होंने रोजगार दिया हुआ है. अशफाक की कहानी इस बात का सबूत हैं कि साहस, दृढ़ संकल्प, कड़ी मेहनत और फाइनेंशियल डिसिप्लिन आपके जीवन को बदल सकते हैं. 

1500 रुपए से शुरू हुई थी कहानी 
अशफाक साल 2004 में एक रिटेल स्टोर की अलमारियों को साफ करके जमाने का काम करते थे. जिसके बदले उन्हें 1500 रुपए महीना वेतन मिलता था. बहुत ही साधारण परिवार से आने वाले अशफाक ने दसवीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी ताकि घर में आर्थिक तौर पर मदद कर सकें. उन्हें 2004 में उन्हें एक रिटेल स्टोर में अटेंडेंट के रूप में नौकरी मिल गई थी. पर वह नई-नई चीजें आजमाना चाहते थे ताकि ज्यादा से ज्यादा कमा सकें. लगभग 10 सालों तक, वह बेहतर अवसरों की तलाश में नई-नई नौकरियां ट्राई करते रहे. आखिरकार, वह एक कपड़े और स्किनकेयर स्टोर में मैनेजर बन गए. 

लेकिन उनकी मंजिल कुछ और थी. वह कुछ बड़ा करना चाहते थे पर जब-जब उन्होंने बड़ा करने की कोशिश की उन्होंने खुद को कर्ज में डूबा पाया. हालांकि, साल 2013 में उनकी जिंदगी में नया मोड आया. दरअसल, उन्होंने एक एडवरटाइजमेंट देखी जिसमें किसी नए राइड-हेलिंग एप का जिक्र था. यहां पर उन्होंने पार्ट-टाइम कैब ड्राइवर की नौकरी शुरू की. कुछ समय बाद, कंपनी के एक विशेष कार्यक्रम के माध्यम से उन्हें सस्ती और छोटी कार मिल गई. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. 

एक से दो... दो से 400 कैब तक का सफर 
अशफाक ने जब कैब चलाना शुरू किया जो उन्होंने अपनी नौकरी और इस काम के बीच बैलेंस बनाया. सुबह 7 बजे से कुछ घंटों के लिए गाड़ी चलाना, फिर स्टोर पर जाना और रात में कुछ समय के लिए फिर से गाड़ी चलाना. जैसे-जैसे उनकी कमाई बढ़ती गई, तो उन्हें स्टोर से 35,000 रुपये और ड्राइवर के रूप में 15,000 रुपये प्रति माह मिलने लगे. उन्होंने धीरे-धीरे बचत करना शुरू किया और फिर अपनी बहन की मदद से दूसरी कार खरीदी. 

दोनों कारों से जब कमाई बढ़ने लगी तो उन्होंने इसी काम में और आगे जाने का फैसला किया. तीन और कारें खरीदने के लिए 10 लाख रुपये के बैंक लोन के लिए आवेदन किया. लोन मिलने के बाद और ड्राइवरों को काम पर रखा. अरनी कमाई से वह लौन की किश्ते भरते रहे और बाकी को और कैब्स खरीदने में इंवेस्ट किया. आज उनके पास 400 कैब हैं और इस संख्या को वह 500 तक ले जाना चाहते हैं. 

36 करोड़ रुपए सालाना का टर्नओवर
अशफाक ने टीओआई को बताया कि उनका बिजनेस कई परिवारों को रोजगार देता है. साथ ही कभी 1500 रुपए की कमाई से जिंदगी शुरू करने वाले अशफाक आज 36 करोड़ रुपए की कमाई कर रहे हैं. अशफाक पूरी ईमानदारी से आगे बढ़ रहे हैं. इस रास्ते में उन्होंने बहुत सी चुनौतियों का सामना किया लेकिन हार नहीं मानी. 

 

Read more!

RECOMMENDED