जब हम रिटायरमेंट की बात करते हैं तो आमतौर पर किसी 60 साल के इंसान की कल्पना करते हैं. लेकिन अगर हम कहें कि कोई 28-30 साल की उम्र में ही रिटायर हो गया तो आप यकीन करेंगे? शायद नहीं. लेकिन अब युवा उम्र में रिटायर होने का चलन बढ़ रहा है, खासकर मिलेनियल्स और जनरेशन Z के बीच.
ऐसा ही एक उदाहरण है अमेरिका के 29 साल के नाथनिएल फैरली, जो 2024 में रिटायर हो गए. उन्होंने पिछले साल अपनी होम इन्फ्यूजन थेरेपी कंपनी 12.5 मिलियन डॉलर (लगभग ₹106 करोड़) में बेच दी. अब वह अमेरिका के पेंसाकोला, फ्लोरिडा में अपने परिवार के साथ एक आरामदायक ज़िंदगी जी रहे हैं. उनकी नेट वर्थ लगभग 14 मिलियन डॉलर (₹119 करोड़) है, और वे उसी पर आधारित ब्याज से जीवन यापन कर रहे हैं.
शुरू किया था अपना स्टार्टअप
नाथनिएल फैरली ने 21 साल की उम्र में नर्सिंग की पढ़ाई पूरी की और एक रजिस्टर्ड नर्स बने. 24 की उम्र में उन्होंने Revitalize नाम की एक होम इन्फ्यूजन थेरेपी कंपनी शुरू की. यह कंपनी मरीजों के घर पर जाकर उन्हें IV मेडिकेशन और एंटीबायोटिक्स देने के लिए नर्सों को भेजती थी, और इसकी शुरुआत 2020 में COVID महामारी के दौरान हुई थी.
शुरुआत में कई प्राइवेट कंपनियों ने उनकी कंपनी खरीदने का ऑफर दिया, लेकिन फैरली ने तब इसे नहीं बेचा. क्योंकि उन्हें लगा कि अभी सही वक्त नहीं आया. 2023 में उन्होंने Option Care Health (जो अमेरिका की सबसे बड़ी इन्फ्यूजन कंपनियों में से एक है) को अपनी कंपनी 12.5 मिलियन डॉलर में बेच दी. इस पैसे को भी उन्होंने बहुत ही स्ट्रेटजिकली आगे लगाया ताकि उन्हे रेगुलर इनकम आए लेकिन उन्हें कोई नौकरी या बिजनेस करने की जरुरत न पड़े.
रिटायरमेंट के बाद की ज़िंदगी
कंपनी बेचने के बाद फैरली अपने परिवार के साथ फ्लोरिडा चले गए. वह 1.5 साल तक कंपनी के साथ जुड़े रहे और फिर "फैमिली सब्बैटिकल" ले लिया, यानी अब वह और उनकी पत्नी दोनों मिलकर घर और बच्चों की देखभाल करते हैं. वह अब अपने बच्चों की सॉकर टीम को कोच करते हैं, रियल एस्टेट में निवेश करते हैं, और कभी-कभी स्टार्टअप्स में पैसा लगाते हैं.
उनकी संपत्ति में 5.6 मिलियन डॉलर (₹47 करोड़ से ज़्यादा) कैश शामिल है और उनका 2.77 मिलियन डॉलर स्टॉक्स में, 2.5 मिलियन डॉलर रियल एस्टेट में और 500,000 डॉलर क्रिप्टोकरेंसी में लगा हुआ है. उन्होंने 1.9 मिलियन (₹16 करोड़) डॉलर में फ्लोरिडा में एक शानदार घर खरीदा है, वह भी बिना किसी लोन के. उनके कैश इन्वेस्टमेंट से उन्हें हर महीने करीब 30,000 डॉलर (₹25 लाख) ब्याज में मिलता है, जिसमें से वह लगभग आधा खर्च करते हैं और बाकी फिर से निवेश कर देते हैं.
आगे क्या है प्लान
अभी नाथनिएल फैरली परिवार के साथ समय बिताने को प्राथमिकता दे रहे हैं, लेकिन भविष्य में नई कंपनी शुरू करने के लिए तैयार हैं. वे अभी रियल एस्टेट, स्टॉक्स और स्टार्टअप्स में निवेश करके अपनी संपत्ति को और मजबूत बना रहे हैं. उनकी कहानी इस बात की मिसाल है कि अगर सही सोच और समय पर फैसले हों, तो कम उम्र में भी आर्थिक आज़ादी और रिटायरमेंट संभव है.