दिल्ली में होली के सेलिब्रेशन को लेकर कारोबारी की संस्था सीटीआई ने एक रिपोर्ट जारी की है. व्यापारी संस्था चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री की रिपोर्ट के मुताबिक इस बार दिल्ली के बाजारों में होली के रंग कारोबार बढ़ाने में भी मदद कर रहे हैं.
होली के कार्यक्रमों से बढ़ा कारोबार
CTI के चेयरमैन बृजेश गोयल और महासचिव विष्णु भार्गव ने बताया कि आम वर्षों की तुलना में इस बार होली मिलन समारोह 4 गुना बढ़ गए हैं.
एक-एक दिन में कई कार्यक्रम हो रहे हैं. ऐसी संस्थाएं भी जो 3-4 साल में होली के फंक्शन करती थीं, वो भी इस बार कर रही हैं. ये बाजार के लिए शुभ संकेत हैं. इससे सभी को काम मिल रहा है.
दिल्ली के ज्यादातर बाजारों में गुरुवार शाम से ही होगी छुट्टी
कश्मीरी गेट, चांदनी चौक, चावड़ी बाजार, नया बाजार, खारी बावली, भागीरथ प्लेस, सदर बाजार, करोल बाग, मोरी गेट, कनोट प्लेस, लाजपत नगर, साउथ एक्स, नेहरू प्लेस, कमला नगर, राजौरी गार्डन, रोहिणी, पीतमपुरा, शाहदरा, कृष्णा नगर, तिलक नगर आदि 700 से ज्यादा छोटे बड़े तमाम बाजारों में 14 मार्च को होली की छुट्टी रहेगी . इस बार 13 मार्च को ही दोपहर बाद होलसेल बाजारों में छुट्टी हो जाएगी क्योंकि लोग होली दहन के लिए जल्दी घर जाना चाहेंगे, और 14 मार्च को दिल्ली के तमाम 700 बाजार पूरी तरह बंद रहेंगे.
इसके अलावा औद्योगिक क्षेत्रों में भी तमाम फैक्ट्रियां होली के अवसर पर बंद रहेंगी. सीटीआई उपाध्यक्ष राहुल अदलखा और राजेश खन्ना ने कहा कि दुकानों पर काम करने वाले कर्मचारी और तमाम स्टाफ को भी अपने परिवार के साथ होली मनाने का इंतजार रहता है और बहुत सारी लेबर तो होली पर अपने गांव चली जाती है इसलिए कर्मचारी भी होली की चाहते हैं.
5000 कार्यक्रमों से 2000 करोड़ के बिजनेस का दावा
संस्था ने दावा किया है कि दिल्ली में हो रहे कार्यक्रमों से अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा. इससे टेंट वाले, एंकर, गायक, पोशाक वाले, नृत्य कलाकार, हलवाई, साउंड-डीजे, इवेंट ऑर्गनाइजर्स, बैंक्वेट हॉल, रंग-गुलाल, फूल, पिचकारी, मेकअप, कैटर्स, लाइट, मिठाई, लिकर और डेकोरेटर्स को काम मिल रहा है. होली के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर लोग हिस्सा ले रहे हैं.
सीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक इस बार होली के अवसर पर करीब 5 हजार से ज्यादा कार्यक्रम हो रहे हैं. व्यापार की बात करें, तो पूरी दिल्ली में 2000 करोड़ रुपये का बिजनेस होने की संभावना है. त्योहार पर सभी वर्ग के व्यापारी को काम मिलता है. सभी की जेब में पैसा जाता है. बाजार में पैसा घूमता है.