अगर आप यूएई जाने की प्लानिंग बना रहे हैं तो एक अच्छी खबर है. वैसे तो हर हर देश मे अलग-अलग वीजा नियम लागू होते हैं उनमें से कुछ को आगमन पर वीजा मिलता है, जबकि कुछ को संयुक्त अरब अमीरात के लिए उड़ान भरने से पहले वीजा के लिए अप्लाई करना होता है.
लगभग 70 देशों के नागरिकों को संयुक्त अरब अमीरात जाने पर वीजा (Visa on arrival) लेना होता है , वहीं दूसरे देशों के नागरिकों को उनके प्रस्थान से पहले वीजा हासिल करना होगा. इस आर्टिकल में हम आपको बता रहें हैं कि 70 से ज्यादा देशों के लोगों को 180 दिनों तक UAE का Visa on arrival मिल सकता है.
अमीरात, फ्लाईदुबई और एतिहाद एयरवेज की वेबसाइटों की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक लगभग 20 देशों या क्षेत्रों के पासपोर्ट धारकों को आगमन पर 30 दिन का मुफ्त वीजा (visa on arrival) मिलता है वे हैं:
90-दिन की यात्रा के लिए होंगे एलिजिबल
50 से ज्यादा देशों या क्षेत्रों के नागरिकों को 90- दिनों की एंंट्री पर वीजा जारी किया जाता है. यह वीजा जारी होने की तारीख से छह महीने तक के लिए वैलिड होता है. और वीजा होल्डर यूएई में कुल 90 दिनों तक रह सकते हैं ये देश हैं:
180 दिन का वीजा
मैक्सिकन पासपोर्ट रखने वाले यात्री 180 दिनों की विज़िट वीजा मिल सकती है ये वीजा जारी होने की तारिख से छह महीने के लिए वैध होगा.
दुबई आने पर वीजा को कैसे एक्सटेंड करें.
रीगल टूरिज्म एलएलसी में इनबाउंड ऑपरेशंस के सीनियर मैनेजर सुबैर वलापिल ने गल्फ न्यूज को बताया, "अगर आप लंबे समय के लिए दुबई में रहना चाहते हैं तो आप ट्रैवल एजेंट के जरिए नए वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं "