Investment Plans for Child: बच्चे के भविष्य को बनाना चाहते हैं सुरक्षित, आज ही करें इन जगहों पर इंवेस्ट 

Investment Plans for Child: हर कोई चाहता है कि उनके बच्चे का भविष्य सुरक्षित रहे. इसके लिए लोग अलग-अलग इंवेस्टमेंट प्लान के बारे में पता करते हैं.  

Investment Plans
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:28 PM IST
  • बच्चे के भविष्य के लिए आप निवेश कर सकते हैं
  • कई जगहों पर आप इंवेस्ट कर सकते हैं

अपने बच्चों के भविष्य के बारे में हर कोई सोचता है. सभी चाहते हैं कि बच्चे की शिक्षा और उसका भविष्य सुरक्षित रहे इसके लिए वे सही जगह पर इंवेस्ट करें. हालांकि, कहीं भी निवेश करना आपके लिए एक जरूरी निर्णय हो सकता है. लेकिन चिंता मत करिए! भारत में बच्चे की शिक्षा और शादी के लिए बचत करने के लिए कई सारी योजनाएं हैं. यूं तो बाजार में कई सारी कंपनियों की ढेरों चाइल्ड प्लान हैं लेकिन आपको उनके सभी के बारे में अच्छे से जानना जरूरी है. सरकार भी कई सारी योजनाएं चलाती है. चलिए जानते हैं उन सबके बारे में.

1. सुकन्या समृद्धि योजना 

बच्चे की शिक्षा के लिए बचत करने का सबसे बढ़िया तरीका सुकन्या समृद्धि योजना है. भारत में इसे लड़कियों की शिक्षा और विवाह के लिए लॉन्च किया गया है. इसके तहत प्रति वर्ष 7.6 प्रतिशत की उच्च ब्याज दर मिलती है. सुकन्या समृद्धि योजना आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत टैक्स से जुड़े फायदे भी देती है. 

2. पब्लिक प्रोविडेंट फंड

बच्चे की शिक्षा के लिए बचत का एक बढ़िया विकल्प पब्लिक प्रोविडेंट फंड भी है. ये भारत सरकार द्वारा दी जाने वाली लॉन्ग टर्म सेविंग स्कीम है. पीपीएफ के तहत हर साल 7.1 प्रतिशत की निश्चित ब्याज दर मिलती है. एक और बात पीपीएफ में निवेश करने की न्यूनतम अवधि 15 साल है. 

3. सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम

इस स्कीम के तहत माता-पिता अपने बच्चे की शादी के लिए बचत कर सकते हैं. ये विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों के लिए बनाई गई बचत योजना है. SCSS के तहत हर साल 7.4 प्रतिशत की निश्चित ब्याज दर मिलती है. बता दें, इसकी न्यूनतम निवेश अवधि पांच साल है. सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम उन माता-पिता के लिए एक अच्छा विकल्प है जो लंबी अवधि के लिए निवेश करना चाहते हैं और बाद में बच्चे की शादी में वो पैसा लगाना चाहते हैं. 

4. आप नियमित बचत कर सकते हैं

स्कीम और अलग-अलग प्लान के अलावा आप अपने बच्चे की शिक्षा और शादी के लिए नियमित रूप से बचत कर सकते हैं. उनके लिए पैसा जोड़ सकते हैं. इसके अलावा, बच्चों के नाम पर आप कई चाइल्ड प्लान लेकर आयकर की धारा 80सी के तहत आप छूट प्राप्‍त कर सकते हैं. बताते चलें कि इनकम टैक्स की धारा 10 (10 डी) के तहत मेचुरीटी पर मिलने वाली रकम पर आपको टैक्स नहीं भरना होता है. 

5. पोस्ट ऑफिस एफडी

आप पोस्ट ऑफिस स्कीम के तहत एक सेविंग अकाउंट खोलें और प्रति वर्ष 6.7 प्रतिशत का रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं. इसमें आप 10 साल की मेचुरीटी के साथ, 5 लाख रुपये की जमा राशि पर 9,71,711 रुपये अर्जित कर सकते हैं. इसके अलावा, 15 साल तक निवेश करने पर आप कुल 13,54,631 रुपये की कमाई कर सकते हैं. 

 

Read more!

RECOMMENDED