प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (Pradhan Mantri Mudra Yojana) के 8 अप्रैल को 10 साल पूरे हो गए. इस योजना की शुरुआत केंद्र सरकार ने 8 अप्रैल 2015 को की थी. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की सबसे बड़ी योजनाओं में से एक है. इस योजना का लाभ उठाकर अभी तक लाखों लोग उद्यमी बन चुके हैं.
पीएम मोदी ने लाभार्थियों से की बात
मंगलवार को पीएम मोदी ने मुद्रा योजना के लाभार्थियों के साथ बातचीत की. इस दौरान लाभार्थियों ने अपनी सफलता की कहानी बताई. उन्होंने बताया कि कैसे प्रधानमंत्री मुद्रा योजना ने नॉन कॉर्पोरेट, नॉन एग्रीकल्चरल, माइक्रो और स्मॉल एंटरप्राइज को इंस्टीट्यूशनल लोन देकर उन्हें सपोर्ट किया है. यदि आपके पास पैसे नहीं हैं तो भी आप इस योजना का लाभ उठाकर कोई व्यापार शुरू कर सकते हैं और साल में लाखों रुपए कमा सकते हैं. केंद्र सरकार प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लाभार्थी को लघु एवं सूक्षम उद्योग की स्थापना के लिए श्रेणी एवं आवश्यकता के अनुसार ऋण प्रदान करती है. इस योजना के तहत 50 हजार से लेकर 20 लाख रुपए तक का लोन दिया जाता है.
इतनी श्रेणियों में मिलता है लोन
1. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत चार श्रेणियों में लोन मिलता है.
2. शिशु कैटेगरी के तहत 50,000 रुपए तक का लोन दिया जाता है.
3. किशोर श्रेणी के तहत 50,000 से लेकर 5 लाख रुपए तक का लोन दिया जाता है.
4. तरुण कैटेगरी के तहत 5 लाख रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक लोन दिया जाता है.
5. तरुण प्लस श्रेणी के तहत 10 लाख से लेकर 20 लाख रुपए तक का लोन दिया जाता है.
6. तरुण प्लस के तहत सिर्फ उन उद्यमियों को ही लोन दिया जाता है, जिन्होंने तरुण कैटेगरी के तहत पिछले लोन का लाभ उठाया है और पूरा लोन चुकाया है.
पीएमएमवाई के तहत किसको मिलता है लोन
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन उठाकर सिर्फ शहर ही नहीं बल्कि गांव के लोग भी खुद का व्यवसाय कर रहे हैं और दूसरे लोगों को रोजगार भी दे रहे हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि इस योजना का किसको लाभ मिलता है तो हम आपको बता रहे हैं. कोई भी भारतीय जो कारोबार कर रहा है या अपना व्यापार शुरू करना चाहता है, वह प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन ले सकता है. इस योजना के तहत विनिर्माण, व्यापार और सेवा क्षेत्रों, कृषि से संबद्ध कार्यों जैसे मुर्गी पालन, डेयरी, मधुमक्खी पालन आदि के लिए लोन दिए जाते हैं.
मुद्रा लोन के लिए कैसे करें ऑफलाइन अप्लाई
1. आप प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से अप्लाई कर सकते हैं.
2. इस लोन के लिए अधिक दस्तावेज, गारंटी या सिक्योरिटी जमा करने की जरूरत नहीं होती.
3. मुद्रा लोन बैंक और एनबीएफसी उपलब्ध कराते हैं.
4. प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के लिए ऑफलाइन अप्लाई करने के लिए आपको अपने बैंक की शाखा में जाना होगा.
5. वहां पर आवेदन फॉर्म में सभी जरूर डिटेल्स भरनी होगी.
6. इस फॉर्म के साथ जरूरी डॉक्यूमेंट्स अटैच करने होंगे.
7. इसके बाद बैंक अधिकारी आपके ऐप्लिकेशन और डॉक्यूमेंट्स की जांच करेंगे.
8. जांच पूरी होने के बाद लोन अप्रूव किया जाएगा.
9. कुछ समय में आपके बैंक खाते में लोन की राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी.
ऑनलाइन ऐसे करें अप्लाई
1. प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको बैंक की वेबसाइट पर जाना होगा.
2. इसके बाद मुद्रा योजना का फॉर्म डाउनलोड करना होगा.
3. इस फॉर्म में जरूरी जानकारी भरने के बाद आपको फॉर्म अपलोड करना होगा.
4. सभी डॉक्यूमेंट्स को भी अटैच करना होगा.
5. ऐप्लिकेशन प्रोसेस पूरा होने के बाद आपको एक रेफरेंस आईडी मिलेगा.
6. इसके बाद बैंक के अधिकारी आपसे संपर्क करेंगे और बाकी का प्रोसेस पूरा करेंगे.
7. प्रोसेस पूरा होने और सभी डॉक्यूमेंट्स को वेरिफाई करने के बाद आपके बैंक खाते में लोन की राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी.
क्या है ब्याज दर
आरबीआई के दिशा-निर्देशों के अनुसार, ब्याज दर ऋण देने वाले संस्थानों द्वारा तय की जाती है. मुद्रा लोन की कोई एक समान ब्याज दर नहीं है. हर बैंक अपने हिसाब से ब्याज लेते हैं. आमतौर पर ब्याज का निर्धारण लोन राशि और बिजनेस की प्रकृति पर निर्भर करता है.