Domino Effect: क्या है डोमिनो इफेक्ट... वैश्विक मंदी और शेयर मार्केट गिरने के पीछे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति ही नहीं... इसका भी है बड़ा हाथ, जानिए कैसे

What is the Domino Effect: डोमिनो इफेक्ट को चेन रिएक्शन भी कहा जाता है. यह एक ऐसी स्थिति होती है, जिसमें एक घटना होने से दूसरी घटनाएं शृंखलाबद्ध तरीके से प्रभावित होती है. आइए जानते हैं कैसे?

Share Market
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 07 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 11:18 PM IST
  • 7 अप्रैल 2025 को शेयर मार्केट में देखी गई भारी गिरावट 
  • निवेशकों के कई लाख करोड़ रुपए डूबे

Domino Effect's Impact on Global Recession: भारत सहित दुनिया भर के शेयर मार्केट (Share Market) में 7 अप्रैल 2025 को भारी गिरावट देखी गई. इसके कारण निवेशकों के कई लाख करोड़ रुपए डूब गए.

एक्सपर्ट्स वैश्विक मंदी और शेयर मार्केट गिरने के पीछे सिर्फ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की टैरिफ नीति (Tariff Policy) को ही नहीं मान रहे हैं बल्कि इसमें डोमिनो इफेक्ट (Domino Effect) का भी बड़ा हाथ मान रहे हैं. आइए जानते हैं आखिर क्या होता है यह?  

क्या होती है मंदी
डोमिनो इफेक्ट को समझने पहले आइए जान लेते हैं आखिर मंदी क्या होती है. मंदी का सीधा मतलब होता है किसी भी चीज का लंबे समय के लिए मंद यानी सुस्त पड़ जाना. मंदी में किसी देश की अर्थव्यवस्था एकदम सुस्त पड़ जाती है. जब किसी देश की अर्थव्यवस्था बढ़ने की बजाय लगातार दो-तीन तिमाही में घटने लगे तो इसे आर्थिक मंदी कहा जाता है.

इसका मतलब होता है कि कारखानों में सामान कम बन रहे हैं. दुकानों में बिक्री कम हो रही है. लोग कम खर्च कर रहे हैं और नौकरियां घट रही हैं. मंदी में महंगाई तेजी से बढ़ती है. बेरोजगारी बढ़ती है, जो लोग नौकरी कर रहे होते हैं, उनकी भी जॉब पर खतरा मंडराने लगता है. आम आदमी की आमदनी कम होने लगती है. शेयर मॉर्केट में निवेशक पैसे नहीं लगाते हैं, इसलिए शेयर बाजार में लगातार गिरावट दर्ज की जाती है. 

मौजूदा समय में क्यों वैश्विक मंदी है चर्चा में 
वैश्विक मंदी के कई प्रमुख कारण हैं. इसमें बाजार में मांग कम होना, वैश्विक संकट जैसे युद्ध व महामारी, बैंकों का संकट जैसे बैंक कर्ज देना बंद कर दें या दिवालिया हो जाएं, सरकारी नीतियां जैसे ब्याज दरें बढ़ाना या गलत आर्थिक फैसले वैश्विक मंदी को न्योता देते हैं. मौजूदा समय में वैश्विक मंदी की चर्चा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति के कारण हो रही है. ट्रंप ने रेसिप्रोकल टैरिफ की घोषणा की है.

इसके तहत यूएस उन देशों पर उतना ही आयात शुल्क लगा रहा है जितना वे अमेरिकी सामानों पर लगाते हैं. अमेरिका ने भारत पर 26 प्रतिशत, चीन पर 34 प्रतिशत और यूरोपीय संघ पर 20 प्रतिशत टैरिफ लगाया है. इस टैरिफ से कई आयातित सामान महंगे हो गए हैं. एक्सपर्ट्स ऐसी संभावना जता रहे हैं कि ट्रंप की रेसिप्रोकल टैरिफ के कारण 2025 के आखिर तक अमेरिका में आर्थिक मंदी आ सकती है.वैश्विक बाजारों में मंदी का डर गहराता जा रहा है.

क्या होता है डोमिनो इफेक्ट 
डोमिनो इफेक्ट को चेन रिएक्शन भी कहा जाता है. यह एक ऐसी स्थिति होती है, जिसमें एक घटना होने से दूसरी घटनाएं शृंखलाबद्ध तरीके से प्रभावित होती है. मान लीजिए यदि कोई एक कंपनी दिवालिया होती है तो उससे जुड़े  सप्लायर्स, कर्मचारी और बैंक भी प्रभावित हो सकते हैं. डोमिनो इफेक्ट का इस्तेमाल वैश्विक मंदी (Global Recession) के संदर्भ में खूब किया जाता है क्योंकि दुनिया भर के देशों की अर्थव्यवस्थाएं एक-दूसरे से जुड़ी होती हैं.  यदि अमेरिका और चीन जैसे बड़ी अर्थव्यस्था वाले देशों में मंदी शुरू होती है तो इसका प्रभाव अन्य देशों पर जरूर पड़ता है क्योंकि कई देशों की अर्थव्यवस्था इन पर निर्भर होती है.  

अर्थव्यवस्था होती है प्रभावित 
वैश्विक मंदी होने पर व्यापारिक संबंध पर काफी बुरा असर पड़ता है. एक देश में सामानों की मांग कम होने का असर इसका निर्यात करने वाले देशों की अर्थव्यवस्था पर पड़ता है. मान लीजिए यदि यूएस में उपभोक्ता खर्च कम होता है, तो इसके चलते भारत या जापान से आयात घट सकता है. वित्तीय बाजार पर भी असर पड़ता है. एक देश में स्टॉक मार्केट क्रैश होने से वैश्विक निवेशकों का भरोसा डगमगाता है,जिससे अन्य बाजार भी गिरते हैं. 

साल 2008 की मंदी इसका उदाहरण है, जब अमेरिकी हाउसिंग संकट ने पूरी दुनिया को प्रभावित किया. एक देश में बैंकों के डूबने से अंतरराष्ट्रीय कर्ज और निवेश प्रभावित होते हैं, जिससे अन्य देशों में संकट फैलाता है. मान लीजिए यदि चीन की रियल एस्टेट मार्केट में गिरावट आती है तो इसका असर सिर्फ चीन पर ही नहीं पड़ेगा बल्कि इसे लौह अयस्क बेचने वाले ऑस्ट्रेलिया की अर्थव्यवस्था भी डगमगाएगी. इतना ही नहीं चीन के व्यापारिक साझेदार भी प्रभावित होंगे. इस तरह से यह शृंखला वैश्विक मंदी को गहरा सकती है, इसीलिए डोमिनो इफेक्ट का जिक्र किया जाता है.

 

Read more!

RECOMMENDED