फोर्ब्स ने दक्षिण एशियाई महिलाओं को सम्मानित करते हुए एक लिस्ट जारी की है जो अमेरिका में व्यवसाय और संस्कृति को नया आकार दे रही हैं और सकारात्मक बदलाव ला रही हैं. इस लिस्ट में भारतीय मूल से बॉलीवुड स्टार प्रियंका चोपड़ा और चैनल सीईओ लीना नायर का भी नाम है. हालांकि, इस लिस्ट में एक ऐसा नाम भी है जिनके बारे में लोग शायद ज्यादा न जानते हैं.
यह नाम है पायल कडाकिया का. पायल कडाकिया ClassPass कंपनी की फाउंडिंग मेंबर हैं. फोर्ब्स के अनुसार, उनकी कंपनी, क्लासपास, किसी दक्षिण एशियाई महिला की पहली बिलियन डॉलर की कंपनी है. पायल कडाकिया एक भारतीय-अमेरिकी उद्यमी हैं और बिजनेस सेक्टर में उनका अच्छा नाम है.
माता-पिता थे केमिस्ट
आपको बता दें कि क्लासपास एक मासिक सब्सक्रिप्शन सर्विस है जो यूजर्स को दुनिया भर में फिटनेस स्टूडियो, जिम, सैलून और स्पा के नेटवर्क तक ऐक्सेस देती है. पायल के माता-पिता भारत से रैंडोल्फ, न्यू जर्सी माइग्रेट हुए थे. उनके माता-पिता दोनों केमिस्ट थे. पायल एक ट्रेन्ड डांसर हैं जिन्होंने तीन साल की उम्र में पारंपरिक भारतीय नृत्य सीखना शुरू कर दिया था. डांस उनका जुनून है जो वर्तमान में भी उनके रूटीन का हिस्सा है. इसी शौक ने उनकी उद्यमशीलता की जर्नी को राह दिखाई.
कैसे आया आइडिया
सीएसक्यू के अनुसार, क्लासपास का आइडिया पायल के मन में 2011 में आया. वह न्यूयॉर्क शहर में रहते हुए काम के बाद एक डांस क्लास तलाश रही थीं ताकि वह डांस जारी रख सकें. जब उन्हें लगा कि ऐसा कोई प्लेटफॉर्म होना चाहिए. वर्तमान में, वह क्लासपास की फाउंडर होने के अलावा, द सा डांस कंपनी की फाउंडर और आर्टिस्टिक डायरेक्टर भी हैं, जिसके माध्यम से उनका लक्ष्य भारतीय नृत्य रूपों को बढ़ावा देना है.
पायल के पास मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) से डिग्री है. उन्होंने 2005 में ऑपरेशन्स रिसर्च पर ध्यान केंद्रित करते हुए मैनेजमेंट साइंस में ग्रेजुएशन की. वायर्ड के अनुसार, क्लासपास के साथ अपना फिटनेस एंपायर बनाने से पहले, पायल ने बेन एंड कंपनी और वार्नर म्यूजिक ग्रुप में काम किया था. उन्होंने वकील निक पुज्जी से शादी की है. यह कपल 2016 में शादी के बंधन में बंध गया था.