World MSME Day 2023: सुक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों को शुरू, सस्टेन और ग्रो करने में सरकार की ये 8 पहल रहीं कारगर

World MSME Day 2023: सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (MSME) किसी भी देश की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. हर साल 27 जून को वर्ल्ड एमएसएमई दिवस मनाया जाता है.

World MSME Day
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 27 जून 2023,
  • अपडेटेड 12:59 PM IST
  • MSME भारतीय अर्थव्यवस्था की भी रीढ़ हैं
  • 27 जून को World MSME Day मनाया जाता है

हर साल 27 जून को विश्व एमएसएमई दिवस (World MSME Day) मनाया जाता है. दुनिया भर में समावेशी और सतत विकास को बढ़ावा देने में सूक्ष्म, लघु और मध्यम आकार के उद्यमों के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए 2017 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने यह दिन स्थापित किया था. एमएसएमई वैश्विक अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं क्योंकि वे रोजगार सृजन, गरीबी में कमी और आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं.

सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (MSME) भारतीय अर्थव्यवस्था की भी रीढ़ हैं. हालांकि, MSME को औपचारिक ऋण, रोजगार सृजन, सरकार को सीधी बिक्री, क्वालिटी मैन्यूफैक्चरिंग, माइक्रो-क्रेडिट पहुंच, जागरूकता की कमी और बहुत कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. इन चुनौतियों से निपटने के लिए, नए व्यवसायों को ज़मीन पर उतरने में मदद करने के लिए सरकार ने कई पहल की हैं. 

1. सूक्ष्म और लघु उद्यमों के लिए क्रेडिट गारंटी योजना (CGTMSE)
सूक्ष्म और लघु उद्यमों के लिए क्रेडिट गारंटी योजना सरकार की एक ऐतिहासिक पहल है, जो दो दशकों से ज्यादा समय से पहली पीढ़ी के उद्यमियों को 5 करोड़ रुपये की राशि के ऋणों के लिए 75 प्रतिशत तक गारंटी कवर देकर कोलैट्रल लोन देती है. 

2. सरकारी ई-मार्केटप्लेस (GeM)
अगस्त 2016 में लॉन्च किया गया, सरकारी ई-मार्केटप्लेस कॉमर्स और इंडस्ट्री मंत्रालय के तहत डिजिटल सार्वजनिक खरीद मंच है जो हर सरकारी मंत्रालय, विभाग और केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम (सीपीएसई) से वस्तुओं और सेवाओं को डिजिटल रूप से खरीदने का आग्रह करता है. सार्वजनिक खरीद नीति आदेश 2012 के अनुसार, केंद्रीय मंत्रालयों, विभागों और सीपीएसई द्वारा वार्षिक खरीद का 25 प्रतिशत सूक्ष्म और लघु उद्यमों से किया जाना है. 27 जून, 2023 तक, GeM प्लेटफॉर्म पर 8.25 लाख MSE सूचीबद्ध हैं. पोर्टल के आंकड़ों के अनुसार, अपनी स्थापना के बाद से, प्लेटफॉर्म ने 4.41 लाख करोड़ रुपये से अधिक के ऑर्डर प्रोसेस किए हैं. 

3. प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP)
2008 में शुरू की गई, प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) एक केंद्र सरकार की योजना है, जिसे एमएसएमई मंत्रालय कार्यान्वित कर रहा है. पीएमईजीपी एक क्रेडिट-लिंक्ड गारंटी योजना है जो इच्छुक उद्यमियों को अपनी नई विनिर्माण इकाइयां (Manufacturing Unit) शुरू करने के लिए 50 लाख रुपये (पहले से बढ़ाकर 25 लाख रुपये) और नई यूनिट्स के लिए 20 लाख रुपये (पहले 10 लाख रुपये से बढ़ाकर) तक का ऋण प्रदान करती है. 

4. जेड (जीरो डिफेक्ट, जीरो इफेक्ट) योजना
मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर में भारतीय एमएसएमई की प्रतिस्पर्धात्मकता बनाने के लिए जेड योजना वर्ष 2016 में शुरू की गई थी. यह योजना "जीरो डिफेक्ट, जीरो इफेक्ट" पर ZED-बेस्ड प्रैक्टिस को बढ़ावा देने के लिए एमएसएमई के बारे में जागरूकता और मूल्यांकन और प्रमाणन बनाने के लिए बनाई गई है, जो लगातार उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों के उत्पादन पर ध्यान केंद्रित करती है.

5. एमएसएमई प्रदर्शन योजना को बढ़ाना और तेज करना ( (आरएएमपी)
एमएसएमई प्रदर्शन को बढ़ाना और तेज करना (आरएएमपी) योजना केंद्र और राज्य में शासन को मजबूत करने, तकनीकी अपग्रेडेशन और एमएसएमई को ऋण और वित्त तक आसान पहुंच के लिए 2022 में शुरू की गई एक वर्ल्ड बैंक सपोर्टेड योजना है. 

6. उद्यम पोर्टल
ज्यादा से ज्यादा एमएसएमई को औपचारिक दायरे में लाने के लिए, जुलाई 2020 में उद्यम प्लेटफॉर्म लॉन्च किया गया था, जिसके तहत एमएसएमई सरकार के साथ अपने उद्यमों को पंजीकृत कर सकती हैं. एमएसएमई मंत्रालय इसे संचालित करता है, यह प्लेटफॉर्म पेपरलैस है और निःशुल्क पंजीकरण सुविधाएं प्रदान करता है।.इसके अलावा, उद्यम वस्तु एवं सेवा कर नेटवर्क और केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के डेटा से जुड़ा है जो संगठनों में डेटा के निर्बाध प्रवाह में मदद करता है.

7. मुद्रा योजना
2015 में शुरू की गई मुद्रा योजना छोटे उद्यमियों को समर्थन देने के लिए गैर-कृषि, गैर-कॉर्पोरेट लघु और सूक्ष्म उद्यमों को 10 लाख रुपये तक के नॉन-कोलेट्रेल लोन प्रदान करने के लिए शुरू की गई थी. मुद्रा लोन का उपयोग नया व्यवसाय शुरू करने या मौजूदा व्यवसाय के लिए भी किया जा सकता है. 

8. आपातकालीन क्रेडिट लाइन गारंटी योजना (ईसीएलजीएस)
राहत पैकेज के एक हिस्से के रूप में कोविड कालके दौरान शुरू की गई इस योजना ने बैंकों और एनबीएफसी को 100 प्रतिशत गारंटी कवरेज प्रदान की, ताकि उन्हें एमएसएमई को ऋण देने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके, जो कई बाजारों में भुगतान में देरी और लॉकडाउन के कारण लिक्विडिटी की कमी का सामना कर रहे थे. आपातकालीन क्रेडिट लाइन योजना, जो 31 मार्च, 2023 को बंद कर दी गई थी, ने उद्यमों को बैंकों के पास बकाया मौजूदा ऋण की राशि पर 20 प्रतिशत अतिरिक्त ऋण प्राप्त करने में सक्षम बनाया. 

 

Read more!

RECOMMENDED