दुनिया का पहला क्रिप्टो कार्ड हुआ लॉन्च, ब्याज दिए बिना कर सकेंगे इस्तेमाल

नेक्सो ने साफ किया है कि शुरुआती दिनों में ये केवल यूरोपीय देशों में मिलेगा. इस कार्ड की मदद से आप अपनी क्रिप्टोकरेंसी बेचे बिना ही उससे शॉपिंग कर सकते हैं. बिटकॉइन या दूसरी वर्चुअल करेंसी को इस क्रेडिट कार्ड की गारंटी के तौर पर रखा जाएगा.

क्रिप्टो कार्ड
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 14 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 1:37 AM IST
  • दुनिया का क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड
  • शुरुआती दिनों में ये केवल यूरोपीय देशों में मिलेगा

रुपये या अन्य करेंसी की तरह अब क्रिप्टोकरेंसी का भी क्रेडिट कार्ड लॉन्च हो गया है. जैसे आम क्रेडिट कार्ड रुपये से चलता है वैसे ही क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड क्रिप्टोकरेंसी से चलेगा. इस कार्ड को बिटकॉइन, इथीरियम जैसी वर्चुअल करेंसी से ऑपरेट किया जाएगा. दरअसल क्रिप्टोकरेंसी के लिए काम करने वाली कंपनी नेक्सो ने क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने के लिए मशहूर पेमेंट कंपनी मास्टरकार्ड से हाथ मिलाया है. मास्टरकार्ड और नेक्सो ने मिलकर क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड की शुरुआत की है. क्रिप्टोकरेंसी के दिनों दिन बढ़ते प्रचलन को देखते हुए ये कदम उठाया जा रहा है. नेक्सो और मास्टरकार्ड के साथ ने से एक बात तो साफ हो गई कि क्रिप्टो और फाइनेंशियल नेटवर्क अब पार्टनरशिप में काम करेगा. जिससे आने वाले समय में क्रिप्टो करेंसी को बढ़ावा मिलेगा. 

क्या है ये क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड?
नेक्सो ने साफ किया है कि शुरुआती दिनों में ये केवल यूरोपीय देशों में मिलेगा. इस कार्ड की मदद से आप अपनी क्रिप्टोकरेंसी बेचे बिना ही उससे शॉपिंग कर सकते हैं. बिटकॉइन या दूसरी वर्चुअल करेंसी को इस क्रेडिट कार्ड की गारंटी के तौर पर रखा जाएगा. यानी की बिटकॉइन को गारंटी के रूप में रखते हुए क्रेडिट कार्ड काम करता रहेगा. जैसे दूसरे क्रेडिट कार्ड अनसिक्योर्ड होते हैं और उसकी क्रेडिट लिमिट तय होती है, उसी तरह इस क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड की भी लिमिट होगी. 

ऐसे काम करेगा ये क्रेडिट कार्ड
ये क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड नेक्सो के क्रिप्टो से जुड़ी क्रेडिट लाइन से चलेगा. इस कार्ड की मदद से दुनिया के 920 लाख मर्चेंट से खरीदी की जा सकेगी. इस मर्चेंट के साथ मास्टर कार्ड का टाइअप होगा, जहां पर इस क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकेगा. रिपोर्ट की मानें तो क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड की जितनी लिमिट होगी, उससे 90 प्रतिशत तक फिएट करेंसी में ट्रांजेक्शन कर सकेंगे. फिएट करेंसी यानी डॉलर, यूरो या रुपया आदि. इसको ऐसे समझ सकते हैं कि अगर आपके क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड की लिमिट 1 लाख रुपये है तो फिएट करेंसी में आप केवल 90 हजार रुपये खर्च कर सकते हैं.  हालांकि ये कार्ड क्रिप्टोकरेंसी से ही चलेगा.

क्या है इस कार्ड के फायदे?
इस कार्ड के साथ मिनिमम रीपेमेंट, मंथली या इनएक्टिविटी फीस की शर्त नहीं है. इस कार्ड से खर्च करने या रकम निकालने पर कोई पाबंदी नहीं होगी. इस कार्ड का आप जितना क्रेडिट इस्तेमाल करेंगे, उतने पर ब्याज देना होगा. जो कस्टमर लोन-टू-वैल्यू रेश्यो 20 प्रतिशत या उससे भी कम रखते हैं, उनसे क्रेडिट का कोई ब्याज नहीं लिया जाएगा. 

 

Read more!

RECOMMENDED