शेयर बाज़ार में आख़िरी घंटे में आई गिरावट के बावजूद ये हरे निशान पर बंद होने में कामयाब रहा. सेंसेक्स 320 अंक उछलकर 65,828 पर बंद हुआ. वहीं निफ़्टी 115 अंक चढ़कर 19,638 पर पहुंच गया. इस दौरान IT और टेक्नोलॉजी को छोड़कर बाक़ी सभी सेक्टरों के शेयरों में तेज़ी रही.
Despite the fall in the stock market in the last hour, it managed to close on the green mark. Sensex jumped 320 points and closed at 65,828. Whereas Nifty rose 115 points to 19,638. During this period, except IT and technology, there was a rise in the shares of all other sectors.