मेहुल चौकसी ने पंजाब नेशनल बैंक से करीब 7 साल की अवधि में 13,000 करोड़ से ज्यादा का फ्रॉड किया। घोटाले की शुरुआत 2011 में हुई जब चौकसी ने गीतांजलि जेम्स के लिए बिना कोलैटरल के लोन लेना शुरू किया। कुछ PNB अधिकारियों ने रिश्वत लेकर उसकी मदद की। 2017 तक लोन की राशि 13,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। जैसे ही चौकसी को CBI की FIR का पता चला, वह भारत से फरार हो गया।