स्टार्टअप को बिजनेस प्लेटफॉर्म का ड्रीम डेस्टिनेशन दिलवाने के लिए आज पूरे देश में कई बड़ी कंपनियां काम कर रही हैं. इन्हीं कंपनियों में से एक कंपनी है We Founder Circle. इस कंपनी ने 2021 में 35 से ज्यादा स्टार्टअप्स को 100 करोड़ की फंडिंग की. We Founder Circle ने जिन 35 से ज्यादा ने स्टार्टअप में निवेश किया है वो अलग-अलग सेक्टर के स्टार्टअप हैं. स्टार्टअप्स को बिजनेस प्लेटफॉर्म मुहैया करने वाली इस कंपनी ने ना केवल मेट्रो सिटी बल्कि छोटे शहरों के लोगों को भी मौका दिया है. देखें We Founder Circle की कहानी.
In today's world, so many startups are struggling to get good mentoring and funding for their business ideas. We Founder Circle, an early-stage startup investment platform, is guiding and helping India's startups on such fronts. Watch this video to know more about We Founder Circle.