एजुकेशन

भारत के इन स्कूलों की फीस सुनकर हैरान रह जाएंगे आप, इतने में पूरी हो जाएगी MBBS की पढ़ाई!

अपूर्वा राय
  • नई दिल्ली,
  • 02 मई 2022,
  • Updated 12:26 PM IST
1/6

आज के समय में बच्चों को पढ़ाना आसान नहीं रह गया है. मां-बाप की पूरी कमाई स्कूल की फीस भरने में ही निकल जाती है. हर मां-बाप का सपना होता है कि वो अपने बच्चे को अच्छे स्कूल में पढ़ाएं, यही वजह है कि प्राइवेट स्कूल की फीस आसमान छू रही है. वर्तमान शैक्षिक सत्र 2022-23 से फीस बढ़ने से अभिभावकों की जेब पर बोझ बढ़ गया है. स्कूलों के अलावा ट्यूशन फीस, स्टेशनरी का खर्चा, यूनिफॉर्म खरीदने में ही पेरेंट्स की कमर टूट जाती है. आज हम आपको भारत के सबसे महंगे स्कूलों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी फीस आम आदमी की साल भर के कमाई से भी कहीं ज्यादा है. 

2/6

दून स्कूल, देहरादून

दून स्कूल में अपने बच्चे को पढ़ाने के लिए आपको एक साल में करीबन 10 लाख रुपये खर्च करने होंगे. स्कूल में प्रवेश के समय भी 3,50,000 चार्ज किए जाते हैं. यहां की एडमिशन फीस ही साढ़े तीन लाख रुपये है. 'द दून स्कूल' स्कॉलरशिप परीक्षा का आयोजन भी करता है. जहां मेधावी छात्र अपनी प्रतिभा के दम पर भी एडमिशन ले सकते हैं. इस स्कूल की सुख-सुविधाओं तो बेहतरीन हैं ही, यहां टीचर्स की भी कमी नहीं है. इस स्कूल में भारत के सबसे अमीर परिवारों के बच्चे पढ़ते रहे हैं.

3/6

सिंधिया स्कूल, ग्वालियर

सुंदर ग्वालियर किले में स्थित, सिंधिया स्कूल बोर्डिंग स्कूल है. इसे 1897 में स्थापित किया गया था. इस स्कूल की फीस करीब 10 लाख रुपये है, जो कि अपने आप में ही एक बड़ी रकम है। मुकेश अंबानी, सलमान खान अनुराग कश्यप जैसे सितारे इसी स्कूल के पढ़े हैं. स्कूल छात्रों के खेलने के लिए 22 मैदान हैं. इसमें क्रिकेट, लॉन टेनिस, स्वीमिंग पूल, हार्स राइडिंग, बॉक्सिंग से लेकर हर तरह के इंडोर गेम हैं. 

4/6

इकोल मोंडिएल वर्ल्ड स्कूल, मुंबई

इकोल मोंडिएल वर्ल्ड स्कूल की सालाना फीस करीब 11 लाख रुपये है. इस विद्यालय को आईबी (अंतर्राष्ट्रीय बैकलॉरिएट) बोर्ड के द्वारा मान्यता मिली है. Ecole Mondiale में कक्षा 12 में अपने बच्चे को पढ़ाने के लिए आपको 11 लाख रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं.

5/6

वुडस्टॉक स्कूल, मसूरी


इस स्कूल की सालाना फीस 19 लाख रुपये है, जो भारत के सभी महंगे स्कूलों में से सबसे ज्यादा है. यह स्कूल सिर्फ महंगा ही नहीं है इसे दुनियाभर के प्रतिष्ठित स्कूलों में भी जाना जाता है. इस स्कूल में 6वीं से 12वीं क्लास तक के बच्चे पढ़ने के लिए आते हैं. इस स्कूल में अपने बच्चे को पढ़ाना आम आदमी के बस से बाहर है.

6/6

धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल, मुंबई

धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की गिनती इंडिया के टॉप 10 स्कूल में होती है. यहां 8-12वीं क्लास तक के बच्चों की फीस 4-12 लाख रुपये सालाना है. साथ ही एडमिशन चार्ज अलग से पे करना पड़ता है. यहां पर एडमिशन लेना भी बहुत मुश्किल है. इसके लिए बहुत सारे नियम और शर्तों के साथ फॉर्म भरना होता है. बॉलीवुड सितारों के बच्चे इसी स्कूल में पढ़ते हैं.