एजुकेशन

इस देश में रहते हैं कुल 800-900 लोग, दुनिया के सबसे छोटे देशों में होती है गिनती, देखिए ये पूरी लिस्ट

gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 17 नवंबर 2022,
  • Updated 6:00 PM IST
1/11

क्या अपने कभी सोचा है कि दुनिया का सबसे छोटा देश कौन सा है? Worldatlas.com के अनुसार, दुनिया का सबसे छोटा देश वेटिकन सिटी है. यह रोम, इटली के भीतर स्थित है. Titlemax.com के अनुसार, इस देश का क्षेत्रफल सिर्फ 0.19 वर्ग मील या 0.49 वर्ग किलोमीटर है. कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, वेटिकन सिटी की आबादी लगभग 800 से 900 लोगों की है.

2/11

वेटिकन सिटी दुनिया का सबसे छोटा देश है. ये इटली के साथ 2 मील की सीमा से घिरा हुआ है. ये एक स्वतंत्र देश है. जिसका क्षेत्रफल 0.19 वर्ग मील है. वेटिकन सिटी की करेंसी यूरो है.  (फोटो: विकिपीडिया)

3/11

मोनाको दुनिया का दूसरा सबसे छोटा देश हैं. इसका क्षेत्रफल 0.78 वर्ग मील है. ये फ्रांस और इटली के बीच स्थित है. (फोटो: इंस्टाग्राम)

4/11

नाउरू दुनिया का तीसरा सबसे छोटा देश है. इसका क्षेत्रफल केवल 21 किमी² यानि 8.1 वर्ग मील है. (फोटो: विकिपीडिया) 

5/11

 तुवालु दुनिया का चौथा सबसे छोटा देश है. यह देश चार द्वीप और और पांच एटाल से मिलकर बना है. इसका क्षेत्रफल 10 वर्ग मील है. (फोटो: विकिपीडिया) 

6/11

सान मारिनो दुनिया का पांचवा सबसे छोटा देश है. इसे यूरोप का सबसे पुराना गणराज्य माना जाता है. इसका क्षेत्रफल 24 वर्ग मील है. (फोटो: इंस्टाग्राम) 

7/11

लिख्टेंश्टाइन पश्चिमी यूरोप में स्थित है. ये दुनिया का छठें नंबर  का सबसे छोटा देश है. इसकी सीमा पश्चिम और दक्षिण में स्विटजरलैंड और पूर्व में आस्ट्रिया से मिलती है. इसका क्षेत्रफल 62 वर्ग मील है. (फोटो: इंस्टाग्राम) 

8/11

मार्शल द्वीप दुनिया के सबसे छोटे देशों में से एक है. ये इसमें सातवें नंबर पर आता है.   विकिपीडिया के मुताबिक, इसकी जनसंख्या लगभग 62000 है. इसका क्षेत्रफल 70 वर्ग मील है. (फोटो: इंस्टाग्राम) 

9/11

सेंट किट्स एंड नेविस दुनिया का आठवें नंबर का सबसे छोटा देश है. क्षेत्रफल और जनसंख्या के लिहाज से यह दक्षिण अमेरिका और उत्तरी अमेरिका का सबसे छोटा संप्रभु राष्ट्र है. क्षेत्रफल के हिसाब से ये 101 वर्ग मील है. (फोटो: इंस्टाग्राम) 

10/11

मालदीव आधिकारिक तौर पर हिंद महासागर में स्थित एक आइलैंड है. जिसका क्षेत्रफल 120 वर्ग मील है. यह दुनिया का नवें नंबर का सबसे छोटा देश है.

11/11

माल्टा द्वीप योरोपीय महाद्वीप के दक्षिण में स्थित है. इसका क्षेत्रफल 122 वर्ग मील है. दुनिया के सबसे छोटे देशों में इसका नंबर 10 है.