गुजरात बोर्ड द्वारा 11 मार्च से आयोजित 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं के लिए एक्शन प्लान जारी किया गया. इस साल गुजरात बोर्ड की परीक्षा के लिए कुल 15,18,515 विद्यार्थी शामिल हुए हैं. ऐसे में बोर्ड की परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था का निर्माण ना हो और शांतिपूर्ण माहौल में राज्यभर में बोर्ड की परीक्षा आयोजित की जा सके उस उद्देश्य से सारी तैयारीयां पूर्ण कर ली गई है. इसबार गुजरात बोर्ड की परीक्षा में इस साल 130 कैदी भी जेलों में बने परीक्षा केंद्रों के माध्यम से परीक्षा देंगे.
11 मार्च से होगी परीक्षा शुरू
11 मार्च से गुजरात बोर्ड की परीक्षा शुरू हो रही है. ऐसे में दसवीं की बात करें तो राज्य के 84 जोन के 981 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन होना है. 12वीं कॉमर्स की बात करें तो 506 केंद्रों पर और साइंस की बात करें तो 147 केंद्रों पर बोर्ड की परीक्षा का आयोजन होगा. इस साल दसवीं में 9,17,687 विद्यार्थी परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड हुए हैं, जिनमें से 1.65 लाख रिपीटर विद्यार्थी शामिल हैं. 12वीं कॉमर्स की बात करें तो 4,89,279 विद्यार्थी परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड हुए हैं, जिनमें 74,547 रिपीटर विद्यार्थी शामिल हैं. इनके अलावा 12वीं साइंस की बात करें तो 1,11,549 विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन हुआ है, जिनमें 20,438 रिपीटर विद्यार्थी शामिल है.
130 कैदी भी बोर्ड की परीक्षा देगें
इस साल गुजरात बोर्ड द्वारा आयोजित 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए गुजरात की अलग-अलग जिलों में बंद 130 कैदी भी बोर्ड की परीक्षा में उपस्थित रहेंगे. जिनमें दसवीं में 73 कैदी, 12वीं में 57 कैदी बोर्ड की परीक्षा में मौजूद रहेंगे. राज्य की जेलों में बंद कैदियों के लिए अहमदाबाद सेंट्रल जेल, राजकोट सेंट्रल जेल, बड़ोदरा सेंट्रल जेल और सूरत की लाजपुर सेंट्रल जेल में परीक्षा केंद्र की व्यवस्था की गई है.
क्या रहेगा टाइम
बता दें कि गुजरात बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा 11 मार्च से शुरू होगी. 10वीं की परीक्षा का समय सुबह 10:00 से दोपहर 1:15 तक का रहेगा. 12वीं कॉमर्स की परीक्षाएं सुबह और दोपहर अलग-अलग फेस में ली जाएगी. जिसमें सुबह का समय 10:30 से 1:45 तो दोपहर का समय 3:00 से शाम 6:15 तक का रहेगा. इसी तरह कक्षा 12 साइंस की परीक्षा 11 मार्च से ही शुरू होगी जो 22 मार्च तक चलेगी परीक्षा का समय दोपहर तीन से शाम 6:30 बजे तक का रहेगा.
(अतुल तीवारी की रिपोर्ट)