देश भर में 15000 मॉडल स्कूल बनाने की तैयारी तेज, IIT कैंपस में भी चलेंगी KV की क्लास

आईआईटी भुवनेश्वर (IIT Bhubaneswar)परिसर में एक नए केंद्रीय विद्यालय (KV)का उद्घाटन होने जा रहा है. इसके अलावा अकेले ओडिशा को 500 से अधिक मॉडल स्कूल मिलेंगे.

देश भर में 15000 मॉडल स्कूल बनाने की तैयारी तेज
मोहम्मद सूफ़ियान
  • नई दिल्ली,
  • 12 जून 2022,
  • अपडेटेड 4:34 PM IST
  • ओडिशा को मिलेंगे 500 से ज्यादा मॉडल स्कूल

देश में जल्द ही 15,000 मॉडल स्कूल खुलने जा रहे हैं. पीएम श्री स्कूल योजना के तहत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने देश के हर एक ब्लॉक में मॉडल स्कूल खोलने का फैसला किया है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि यह फैसला एजुकेशन क्वालिटी बढ़ाने को लेकर लिया गया है. इसके तहत ओडिशा को 500 से अधिक ऐसे स्कूल मिलने जा रहे हैं. 

ओडिशा में जल्द ही पांच और केंद्रीय विद्यालय होंगे. आईआईटी भुवनेश्वर परिसर में एक नए केवी का उद्घाटन होने जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि किसी भी राज्य के सरकारी स्कूल, केंद्रीय विद्यालय, एकलव्य विद्यालय या नवोदय विद्यालय को मॉडल स्कूल में बदला जा सकता है. ओडिशा के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए मोदी सरकार की सीधी निगरानी में स्कूलों की स्थापना की जाएगी.

योजना में 3 लाख करोड़ रुपये होंगे खर्च 

IIT भुवनेश्वर केंद्रीय विद्यालय को राज्य के 66वें केंद्रीय विद्यालय के रूप में स्थान दिया जाएगा. समग्र शिक्षा योजना (Samagrika Siksha Yojana) के तहत अगले चार साल में शिक्षा योजना पर 3 लाख करोड़ रुपये खर्च होंगे और भारत सरकार ओडिशा सहित देश में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए कदम उठाएगी. इन स्कूलों के छात्रों को सरकार द्वारा विशेष शिक्षा दी जाएगी.

फिलहाल एक से पांच तक के लिए खुलेगा KV

अभी फिलहाल, IIT में केवी एक अस्थायी भवन से चलेगा और कक्षा एक से पांच तक के छात्रों को प्रवेश मिलेगा. आईआईटी के प्रोफेसरों, सहायक प्रोफेसरों और कर्मचारियों के बच्चों के अलावा राज्य और केंद्र सरकार के कर्मचारियों और स्थानीय निवासियों के बच्चों को पढ़ने का मौका मिलेगा.

हाल के दिनों में ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत शिक्षकों के लिए नई व्यवस्था शुरू की गई है. शिक्षकों को अच्छी ट्रेनिंग देने के लिए इस साल चार इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम (ITEP)मॉडल लॉन्च किया जाएगा. 

ये भी पढ़ें

Read more!

RECOMMENDED