भारतीयों को सबसे ज्यादा स्टूडेंट वीजा देने वाला देश बना अमेरिका, जारी किए 82,000 छात्रों को वीजा

भारत में अमेरिकी दूतावास के मुताबिक, अमेरिका ने 2022 में भारतीयों को 82,000 छात्र वीजा जारी किए हैं, जो किसी भी देश से ज्यादा है. ये सभी वीजा भारतीय छात्रों को मई-जून 2022 के बीच मिले हैं.

Representational Image
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 09 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:40 PM IST

भारत में अमेरिकी मिशन ने 2022 में रिकॉर्ड तोड़ 82,000 छात्र वीजा जारी किया है. जो किसी भी अन्य देश की तुलना में अधिक है. इसमें संयुक्त राज्य अमेरिका में पढ़ने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय छात्रों का लगभग 20 प्रतिशत शामिल है.

यूएस चार्ज डी अफेयर्स पेट्रीसिया लसीना ने हाल ही में कहा था कि वे यह देखकर खुश हैं कि इतने सारे छात्र पिछले साल COVID-19 महामारी के कारण हुई देरी के बावजूद वीजा प्राप्त करने और अपने विश्वविद्यालयों तक पहुंचने में सक्षम रहे. उन्होंने अकेले इस फॉल में 82,000 से अधिक छात्र वीजा जारी किए हैं. 

स्टूडेंट वीजा आवेदनों को मिली प्राथमिकता 
नई दिल्ली में अमेरिकी दूतावास और चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता और मुंबई में चार वाणिज्य दूतावासों ने मई से अगस्त तक छात्र वीजा आवेदनों की प्रोसेसिंग को प्राथमिकता दी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि अधिक से अधिक योग्य छात्र निर्धारित समय पर अपने कोर्स जॉइन कर सकें. 

इतने छात्रों को वीजा मिलने से पता चलता है कि संयुक्त राज्य अमेरिका अधिकांश भारतीयों के लिए उच्च शिक्षा के लिए सबसे अधिक मांग वाला देश बना हुआ है. यह दोनों देशों में भारतीय छात्रों द्वारा किए गए महत्वपूर्ण योगदान को भी उजागर करता है.

अमेरिका में लगभग 20% विदेशी छात्र हैं भारतीय 
द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, संयुक्त राज्य अमेरिका में पढ़ने वाले अंतरराष्ट्रीय छात्रों में लगभग 20 प्रतिशत भारतीय छात्र हैं. 2021 में ओपन डोर्स रिपोर्ट में दिखाया गया है कि 2020-2021 शैक्षणिक वर्ष में भारत से 167,582 छात्र थे. 


 

Read more!

RECOMMENDED