Govt. Jobs: रेलवे से लेकर बैंक तक...इन जगहों पर निकली सरकारी वैकेंसी, आज ही करें अप्लाई

अगर आप सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है. कई जगहों पर सरकारी पद निकल रहे हैं, आप अपनी योग्यता चेक करके आवेदन कर सकते हैं.

Govt. Jobs
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 27 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:44 PM IST

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है. रेलवे से लेकर बैंक तक में नौकरी का शानदार अवसर मिल रहा है. इसके लिए उम्मीदवार अपनी योग्यता के अनुसार विभिन्न पदों पर आवेदन कर सकते हैं.

1. Eastern Railway Recruitment 2024
ईस्टर्न रेलवे ने विभिन्न पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. ईस्टर्न रेलवे ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत ग्रुप C और ग्रुप D के कुल 60 पदों के लिए आवेदन मांगा है. योग्य उम्मीदवार  rrcrecruit.co.in या rrcer.org के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन की अंतिम तारीख: 14 दिसंबर 2024 है.

जरूरी योग्यता:

  • लेवल 4/लेवल 5 (ग्रुप C): किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.
  • लेवल 2/लेवल 3 (ग्रुप C): 12वीं पास होना अनिवार्य है, जिसमें अप्रेंटिसशिप पूरी करने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी.
  • लेवल 1 (ग्रुप D): 10वीं पास होना अनिवार्य है साथ ही उनके पास आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए.

आयु सीमा: ईस्टर्न रेलवे ग्रुप C और D के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. इसमें किसी भी श्रेणी को आयु में कोई छूट नहीं दी जाएगी.


2. Karnataka Bank Recruitment
बैंक में सरकारी नौकरी पाने की चाह रखने वाले उम्मीदवार के लिए अच्छी खबर है.  कर्नाटक बैंक लिमिटेड की ओर से कस्टमर सर्विस असोसिएट (CSA)के खाली के लिए भर्ती निकाली गई है. इसके लिए  बैंक के ऑफिशियल पोर्टल karnatakabankcsa.azurewebsites.net पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन की अंतिम तारीख: 30 नवंबर 2024 

योग्यता: अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन उत्तीर्ण होना आवश्यक है. साथ ही अधिकतम आयु 26 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.

आवेदन शुल्क:

  • जनरल कैटेगरी: 700 रुपए + GST
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति: 600 रुपए + GST

3. FCI Recruitment 2024
अगर आप बढ़िया नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो भारतीय खाद्य निगम (FCI) में वैकेंसी निकली है. FCI में जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर ((GDMO)) के लिए अलग-अलग जगहों के लिए 6 वैकेंसी निकाली है. इसके लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट fcivlts.in पर जा कर आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन करने की आखिरी तारीख :15 दिसंबर 2024   

योग्यता: इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास  MBBS की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा अभ्यर्थियों की आयुसीमा की बात करें तो उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 68 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.

वेतन क्या होगा?
वहीं, एफसीआई जीडीएमओ के पद पर चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 80,000 रुपये वेतन दिया जाएगा.

कैसै होगा सलेक्शन?
जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर के पद पर उम्मीदवारों का चयन बिना किसी परीक्षा के सीधी इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा. यह भर्ती रिटायर्ड डॉक्टर्स के लिए है.

ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें. 

आवदेन कैसे करना होगा?
इसके लिए उम्मीदवारों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन स्पीड पोस्ट से भेजना होगा.
भेजने का पता- "डिप्टी जनरल मैनेजर (Estt-I), फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, 16-20, बारहखंबा लेन, नई दिल्ली- 110001."

Read more!

RECOMMENDED