BHU UET, PET Result 2021: एंट्रेंस टेस्ट के नतीजे घोषित, यहां चेक करें स्कोरकार्ड

BHU Entrance Exam Result 2021: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी ने सोमवार देर रात एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट जारी कर दिया. एनटीए की तरफ से लिए गए UET(अंडरग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट) और PET(पोस्टग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट) का रिजल्ट जारी कर दिया है. बीएचयू की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी
gnttv.com
  • वाराणसी,
  • 23 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:57 PM IST
  • BHU की ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं रिजल्ट
  • BHU में UET और PET के लिए जारी हुआ रिजल्ट

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के विभिन्न पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षाओं के रिजल्ट घोषित हो गए हैं. एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से आयोजित UET (अंडरग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट) और PET (पोस्टग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट) के रिजल्ट सोमवार देर रात घोषित किए गए. परीक्षार्थी अपना स्कोरकार्ड BHU की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.

 

ऐसे चेक करें रिजल्ट-
 

  • बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं या फिर नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
  • BHU UET PET Result 2021
  • स्क्रॉल करने पर नीचे स्कोर कार्ड 2021 ब्लिंक हो रहा होगा
  • इस पर क्लिक करने के बाद एक अलग लिंक खुलेगा
  • इसमें अपना एप्लिकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं
एक हफ्ते में शुरू होगी छात्रों की काउंसलिंग
रिजल्ट(BHU Entrance Exam Result) निकलने के बाद छात्रों के अंदर काउंसलिंग और एडमिशन को लेकर काफी उत्सुकता है. यूनिवर्सिटी की तरफ से यह जानकारी दी गई कि रिजल्ट जारी होने के एक सप्ताह के अंदर ही काउंसलिंग शुरू हो जाएगी. इसके लिए प्रबंधन ने अपनी तैयारियां भी पूरी कर ली है. अगर जरूरत पड़ती है तो कोर्स में एडमिशन के लिए हाइब्रिड मोड में काउंसलिंग प्रोसेस शुरू की जा सकती है.
यह भी पढ़ें:
 

Read more!

RECOMMENDED