बिहार कृषि प्रबंधन और विस्तार प्रशिक्षण संस्थान (BAMETI) ने विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है. जिसके मुताबिक असिस्टेंट टेक्निकल मैनेजर (ATM), ब्लॉक टेक्निकल मैनेजर (BTM), अकाउंटेंट और स्टेनोग्राफर के रिक्त 1041 पदों पर आवेदन मांगा गया है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह आधिकारिक वेबसाइट dbtagriculture.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती की आखिरी तारीख 15 अप्रैल है.
इन पदों पर भर्ती
योग्यता
नहीं होगी लिखित परीक्षा
बिहार कृषि प्रबंधन और विस्तार प्रशिक्षण संस्थान की तरफ से निकाली गई इस भर्ती के लिए किसी तरह की लिखित परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा. उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट आवेदन पत्रों के आधार पर किया जाएगा. इस भर्ती के लिए मेरिट शैक्षणिक योग्यता के प्राप्तांक व अनुभव पर विभाग की तरफ से बनाया जाएगा.