बिहार बोर्ड मैट्रिक के नतीजे घोषित हो गए हैं. इस बार 81 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में नतीजों का ऐलान किया. शेखपुरा के मोहम्मद अशरफ ने 489 अंकों के साथ टॉप किया है. जबकि दूसरे नंबर पर 486 अंकों के साथ नम्रता कुमारी रही हैं.
टॉप 3 में लड़कियों का दबदबा-
बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजे घोषित हो गए हैं. टॉप 3 में लड़कियों का दबदबा है. टॉप 3 में 6 स्टूडेंट्स ने जगह बनाया है. जिसमें से 4 लड़कियां हैं. हालांकि इस बार 10वीं में शेखपुरा के मोहम्मद रुम्मन अशरफ ने टॉप किया है. मोहम्मद अशरफ ने 489 अंक हासिल किया. जबकि दूसरे नंबर पर दो लड़कियां भोजपुर की नम्रता कुमारी और औरंगाबाद की ज्ञानी अनुपमा हैं, दोनों ने 484 अंक हासिल किया है. तीसरे स्थान 3 स्टूडेंट्स को मिला है. तीनों को 484 अंक मिले हैं. इसमें नालंदा की संजू कुमारी, पश्चिमी चंपारण की भाव्या कुमारी और लखीसराय के जयानंदन कुमार पंडित शामिल हैं. चौथे नंबर पर 6 स्टूडेंट्स को जगह मिली है. जबकि 5वें नंबर पर 9 स्टूडेंट्स ने 481 अंक हासिल किए हैं.
कहां देखें नतीजे-
बिहार बोर्ड के रिजल्ट biharboardonline.bihar.gov.in और biharboardonline.com के साथ ही गुड न्यूज टूडे पर भी चेक कर सकते हैं.
रिजल्ट देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
ऐसे चेक कर सकते हैं बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट