Bihar Board 12th Compartmental Exam 2022 की परीक्षा तिथि घोषित, ऐसे भरें फॉर्म

Bihar Board 12th Compartmental Exam 2022 की परीक्षा तिथि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने घोषित कर दी है. 25 अप्रैल से 4 मई तक होगी परीक्षा.

सांकेतिक तस्वीर
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 09 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 11:47 PM IST
  • 25 अप्रैल से 4 मई तक होगी परीक्षा
  • 18 अप्रैल से 20 अप्रैल तक होगी प्रैक्टिकल परीक्षा

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट (12th Board Compartmental Exam 2022) कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2022 की तिथी की घोषणा कर दी है. यह परीक्षा वैसे छात्रों के लिए दोबारा मौका है जो इंटरमीडिएट की बोर्ड परिक्षा में पास नहीं हो सके थे. ऐसे छात्र जो किसी विषय में मिनिमम मार्क नहीं ला पाए थे वो छात्र इस विशेष परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.

प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए दिए जाएंगे एक्स्ट्रा 15 मिनट 

25 अप्रैल से 4 मई तक चलने वाली ये परीक्षा दो शिफ्ट में होगी. पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से 12.45 तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 1:45 से शाम 5:00 बजे तक चलेगी. प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट छात्रों को ज्यादा दिए जाएंगे. वहीं प्रायोगिक परिक्षा (Practical Exam) छात्र 18 अप्रैल से 20 अप्रैल तक दे सकेंगे.

ऐसे करें आवेदन

परीक्षा में शामिल होने के लिए आपको पहले फॉर्म भरना होगा. हम आपको आसान तरीका बता रहे हैं कि कैसे आप फॉर्म भरना है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की आधिकारिक वेबसाइट inter22spl.biharboardonline.com पर क्लिक करके आप अपना फॉर्म भर सकते है, जहां आपको अपनी जानकारी देनी होगी. 

ये भी पढ़ें:

 

Read more!

RECOMMENDED