Bihar Police Constable Recruitment 2025: खुशखबरी! अब इस डेट तक बिहार पुलिस कांस्टेबल के लिए कर सकते हैं अप्लाई, इतने हजार पदों पर होगी भर्ती

Sarkari Naukri: बिहार में पुलिस बनने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. केंद्रीय चयन बोर्ड कांस्टेबल ने बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के आवेदन की तारीख बढ़ा दी है. अब इच्छुक अभ्यर्थी 25 अप्रैल 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे करें आवेदन और क्या है चयन प्रक्रिया?

Bihar Police Constable Recruitment 2025
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 17 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 4:34 PM IST
  • बिहार पुलिस में भर्ती के लिए पहले आवेदन की अंतिम तिथि थी 18 अप्रैल 
  • अब 25 अप्रैल 2025 तक इच्छुक अभ्यर्थी कर सकते हैं आवेदन 

बिहार (Bihar) में पुलिस (Police) बनने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. केंद्रीय चयन बोर्ड कांस्टेबल (CSBC) ने बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 (Bihar Police Constable Recruitment 2025) के आवेदन की तारीख बढ़ा दी है. सिपाही के कुल 19838 पदों पर भर्ती के लिए पहले आवेदन की अंतिम तिथि 18 अप्रैल थी, जिसे बढ़ाकर अब 25 अप्रैल 2025 कर दिया गया है. 

CSBC के नोटिफिकेशन के मुताबिक 25 अप्रैल को दोपहर 12 बजे तक जो अभ्यर्थी परीक्षा शुल्क का भुगतान करेंगे, उन्हें अगले 24 घंटों के भीतर फॉर्म फिल करने का मौका मिलेगा. अभ्यर्थी केंद्रीय चयन पर्षद की अधिकृत वेबसाइट https://csbc.bihar.gov.in पर उपलब्ध विज्ञापन देखकर ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं. 

किस वर्ग के लिए कितने पद हैं आरक्षित
1. महिलाओं के लिए 6717 पद.
2. गैर आरक्षित (UR) के लिए 7935 पद.
3. EWS के लिए 1983 पद.
4. अनुसूचित जाति के लिए 3174 पद.
5. अनुसूचित जनजाति के लिए 199 पद.
6. अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) के लिए 3571 पद.
7. पिछड़ा वर्ग (BC) के लिए 2381 पद. (इसमें 53 ट्रांसजेंडर भी शामिल हैं)
8. पिछड़े वर्गों की महिलाओं (BCW) के लिए 595 पद.
9. स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों के लिए 397 पद.
10. बिहार के गृह रक्षकों के लिए 50 प्रतिशत पद आरक्षित हैं.

सिपाही पद के लिए क्या होनी चाहिए शैक्षणिक योग्यता
बिहार पुलिस में कांस्टेबल पदों के लिए 18 अप्रैल 2025 तक इंटरमीडिएट यानी 10+2 पास स्टूडेंट्स अप्लाई कर सकते हैं. बिहार के मदरसा बोर्ड से मौलवी प्रमाण पत्र पाने वाले भी फॉर्म भर सकते हैं. बिहार संस्कृत बोर्ड से शास्त्री (अंग्रेजी सहित) या आचार्य (अंग्रेजी रहित) का प्रमाण पत्र पाने वाले भी अप्लाई कर सकते हैं. राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त अन्य समकक्ष शैक्षिणक अर्हता रखने वाले भी आवेदन कर सकते हैं. सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 25 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी से आने वाले अभ्यर्थियों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी.

कितना लगेगा आवेदन शुल्क 
बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरने के साथ निर्धारित शुल्क जमा करना अनिवार्य है. बिना शुल्क के आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. आवेदन शुल्क जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए 675 रुपए तय किया गया है. अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), बिहार की महिला कैंडिडेट्स और ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 180 रुपए निर्धारित है. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में लिया जाएगा.

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए कैसे करें आवेदन 
1. अभ्यर्थी सबसे पहले सीएसबीसी की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाएं.
2. इसके बाद बिहार पुलिस और बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के लिए कांस्टेबल के पद के लिए ऑनलाइन आवेदन करें लिंक पर क्लिक करें.
3. इसके बाद अभ्यर्थी नए पोर्टल पर स्टेप 1 में रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण कर लें.
4. फिर स्टेप 2 में अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर एप्लीकेशन फॉर्म भर लें.
5. इसके बाद निर्धारित शुल्क जमा करें और अंत में व्यू एप्लीकेशन स्टेटस लिंक पर क्लिक करके फॉर्म की स्थिति जांच लें.
6. फिर फॉर्म सबमिट करें और फाइनल पेज सेव करके रख लें. एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें.

क्या है चयन प्रक्रिया 
बिहार पुलिस के लिए भर्ती प्रक्रिया दो चरणों में पूरी होगी. पहले चरण में 100 अंकों की लिखित परीक्षा ली जाएगी. जिसमें अभ्यर्थियों को 100 ऑब्जेक्टिव टाइप (वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न) के प्रश्नों के उत्तर देने होंगे. लिखित परीक्षा के लिए दो घंटे का समय निर्धारित किया गया है. इस लिखित परीक्षा को पास करने वाले अभ्यर्थियों की ही शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) ली जाएगी. शारीरिक दक्षता परीक्षा में दौड़, ऊंची कूद और गोला फेंक जैसी गतिविधियां शामिल होंगी. शारीरिक दक्षता परीक्षा में प्राप्त अंक के आधार पर चयन की मेधा सूची तैयार की जाएगी.

 

Read more!

RECOMMENDED