बिहार में टीचर बनना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है. सूबे में स्कूल टीचर की बंपर भर्ती निकली है. बिहार लोक सेवा आयोग ने इसके लिए विज्ञापन जारी कर दिया है. शिक्षक भर्ती के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए 15 जून से ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे. शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट दिसंबर में आएगा.
170461 पदों पर निकली है भर्ती-
बिहार लोक सेवा आयोग ने शिक्षक भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके मुताबिक एक लाख 70 हजार 461 पदों पर वैकेंसी निकली है. क्लास एक से 5 तक के लिए सामान्य श्रेणी में 13345 वैकेंसी निकली है. जबकि उर्दू के लिए 2528 वैकेंसी और बांग्ला के लिए 22 वैकेंसी हैं. इसके अलावा क्लास 9 और 10वीं में पढ़ाने के लिए 8486 वैकेंसी निकली है. जबकि क्लास 11 और 12 में पढ़ाने के लिए नोटिफिकेशन में 14679 पद की वैकेंसी है.
कितनी होगी सैलरी-
प्राइमरी स्कूल के लिए नियोजित टीचर की ग्रॉस सैलरी 37832 रुपए और वेतनमान वाले टीचर की सैलरी 44130 रुपए होगी. मिडिल स्कूल के लिए नियोजित शिक्षक की ग्रॉस सैलरी 39771 रुपए और वेतनमान वाले शिक्षक की सैलरी 49050 रुपए होगी. हाई स्कूल के लिए नियोजित टीचर की ग्रॉस सैलरी 39771 रुपए और वेतनमान वाले शिक्षक की ग्रॉस सैलरी 53970 रुपए होगी. हायर सेकेंडरी स्कूल के लिए नियोजित टीचर की ग्रॉस सैलरी 41679 रुपए और वेतनमान वाले शिक्षक की ग्रॉस सैलरी 55610 रुपए होगी.
कब और कैसे करें आवेदन-
टीचर भर्ती के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाना होगा और ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा. फॉर्म में जो भी जानकारी मांगी गई हो, उसे देना होगा. शिक्षक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 जून से लिए जाएंगे. आवेदन की अंतिम तिथि 12 जुलाई है. शिक्षक भर्ती के लिए परीक्षा अगस्त महीने में 19, 20, 26 और 27 तारीख को होगी. जबकि नतीजे दिसंबर महीने में आएंगे. अगर अभ्यर्थी किसी गलती की वजह से आवेदन फॉर्म कैंसिल करना चाहते हैं तो आवेदन की अंतिम तिथि से पहले ऐसा किया जा सकता है. अभ्यर्थी उसी मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी से दूसरा रजिस्ट्रेशन और कर सकता है. हालांकि नए सिरे से परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा.
यहां है टीचर भर्ती के बारे में पूरी जानकारी
कौन कर सकता है आवेदन-
शिक्षक भर्ती के लिए वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकता है, जो सूबे का स्थाई निवासी है. इसके अलावा 18 साल से 37 साल के अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्र की गणना 01-08-2023 के आधार पर की जाएगी.
आवेदन के लिए कितनी है फीस-
शिक्षक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने पर फीस भी देनी पड़ेगी. सामान्य वर्ग और ओबीसी वर्ग को 750 रुपए फीस देना होगा. जबकि ईडब्यूएस वर्ग के अभ्यर्थी निशुल्क आवेदन कर सकते हैं. एससी वर्ग और दिव्यांजन के लिए 200 रुपए आवेदन शुल्क रखा गया है. हर वर्ग की महिलाओं को भी आवेदन के लिए 200 रुपए देने पड़ेंगे.
ये भी पढ़ें: