आजादी की 75वीं सालगिरह पर ब्रिटेन का तोहफा, 75 छात्रों को एक साल तक मिलेगा फ्री में पढ़ाई का मौका

भारत के छात्रों के के लिए ब्रिटेन से खुशखबरी आई है. 75 छात्रों को ब्रिटेन में फ्री में पढ़ाई का मौका मिल रहा है. ये योजना सितंबर से शुरू होगी.

ब्रिटेन में भारतीय छात्रों को मिलेगा फ्री में पढ़ाई का मौका
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 30 जून 2022,
  • अपडेटेड 9:19 AM IST
  • ब्रिटेन में मिलेगा फ्री में पढ़ाई का मौका
  • ब्रिटिश सरकार 75 छात्रों को देगी स्कॉलरशिप

ब्रिटेन से भारतीय छात्रों के लिए गुड न्यूज आई है. UK सरकार ने आजादी की 75वीं सालगिरह पर भारतीय छात्रों को तोहफा देने जा रही है. इंग्लैंड की सरकार ने 75 छात्रों को स्कॉलरशिप देने की शुरुआत की है. सरकार इस स्कॉलरशिप योजना को भारत में कारोबारी संस्थानों के साथ मिलकर शुरू करने की घोषणा की है. इस योजना का ऐलान लंदन में इंडिया ग्लोबल फोरम के यूके-इंडिया वीक के दौरान ब्रिटेन के उच्चायुक्त ने की.

योजना में कंपनियां करेंगी मदद-
इस योजना के तहत किसी भी ब्रिटिश यूनिवर्सिटी के किसी भी सब्जेक्ट में स्नात्कोत्तर कोर्स के लिए एक साल की स्कॉलरशिप मिलेगी. इसमें एचएसबीसी इंडिया, पियरसन इंडिया, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाटा संस और ड्यूलिंगो मदद करेंगे. भारत में ब्रिटिश काउंसिल महिलाओं के लिए साइंस, टेक्नालॉजी, इंजीनियरिंग, मैथमेटिक्स में 18 स्कॉलरशिप ऑफर कर रही है. जिसमें ब्रिटेन के 150 विश्वविद्यालयों में 12 हजार से ज्यादा कोर्स उपलब्ध हैं.
एक साल के स्नात्कोत्तर पाठ्यक्रम के लिए ब्रिटेन ने अब तक इतनी ज्यादा संख्या में फुली फंडेड स्कॉलरशिप किसी को नहीं दिया है. एचएसबीसी इंडिया 15 स्कॉलरशिप, पियरसन इंडिया दो और हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाटा संस और ड्यूलिंगो एक-एक स्कॉलरशिप देगा.

स्कॉलरशिप में क्या है शामिल-
पूर्ण वित्तपोषित स्कॉलरशिप के तहत छात्रों को कई सुविधाएं दी जाती हैं. इसमें छात्रों के रहने और ट्यूशन की भी व्यवस्था होती है. इसके अलावा स्टूडेंट्स की यात्रा का खर्च भी इसमें शामिल होता है. इस योजना का फायदा उठाने के लिए स्टूडेंट्स को दो साल का एक्सपेरियंस होना जरूरी है.

क्या है चेवेनिंग योजना-
ब्रिटिश सरकार साल1983 से चेवेनिंग (Chevening) छात्रवृत्ति योजना चलाती है. जिसके तहत 150 देशों के छात्रों को फायदा मिलता है. अब तक 3500 युवा इस योजना का फायदा उठा चुके हैं. इस योजना का सबसे ज्यादा लाभ भारत को मिला है.
ब्रिटेन ने पिछले साल एक लाख आठ हजार भारतीय छात्रों को वीजा जारी किया. ये आंकड़ा पिछले साल के मुकाबले दोगुना है.

ये भी पढ़ें:

Read more!

RECOMMENDED