जो उम्मीदवार बिहार स्पेशल स्कूल टीचर इलिजिबिलिटी टेस्ट के आवेदन करना चाहते हैं और अब तक नहीं कर पाए हैं, उनके लिए एक बार फिर मौका है. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने BSSTET 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है. आवेदन की अंतिम तारीख 27 दिसंबर 2023 तक बढ़ा दी गई है. पहले आवेदन की आखिरी तिथि 22 दिसंबर थी.
कितना है आवेदन शुल्क-
जो उम्मीदवार BSSTET 2023 के पेपर 1 और पेपर 2 दोनों के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनको आवेदन शुल्क 1440 रुपए जमा करने होंगे. ये आवेदन शुल्क जनरल कैटेगरी, ओबीसी के लिए है. जबकि एससी/एसटी कैटेगरी के लिए दोनों पेपर का आवेदन शुल्क 1140 रुपए है. पेपर 1 क्लास एक से क्लास 5 के लिए विशेष स्कूल शिक्षक बनने की पात्रता के लिए आयोजित किया जाएगा. जबकि पेपर 2 क्लास 6 से क्लास 8 तक के लिए आयोजित किया जाएगा. जो उम्मीदवार क्लास 1 से क्लास 8 तक पढ़ाना चाहते हैं, वो दोनों पेपर के लिए आवेदन कर सकते हैं.
कैसे कर सकते हैं आवेदन-
BSEB की आधिकारिक वेबसाइट bsebstet.com पर जाकर उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. बोर्ड ने आवेदन शुल्क जमा जमा करने की आखिरी तारीख 27 दिसंबर तक बढ़ा दी है. चलिए आपको बताते हैं कि कैसे आवेदन कर सकते हैं.
2.30 घंटे की होगी परीक्षा-
BSSTET 2023 की परीक्षा 2.30 घंटे की होगी. इसमें 150 बहुविकल्पीय प्रश्न हैं. हर सवाल के लिए एक नंबर रखा गया है. इससे ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: