CAT 2022 Application Deadline Extended: CAT के रजिस्ट्रेशन के लिए अब कर सकेंगे 21 सितंबर तक अप्लाई, डेडलाइन बढ़ी आगे

CAT 2022 Application Deadline Extended: आईआईएम ने कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी डेट बढ़ा दी है. अब IIM में एडमिशन लेने वाले छात्र 21 सितंबर 2022 तक CAT 2022 की परीक्षा देने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

CAT 2022 Application Deadline Extended
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 15 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:43 PM IST
  • उम्मीदवार परीक्षा देने के लिए 6 अलग-अलग शहरों में टेस्ट सेंटर चुन सकता
  • ग्रेजुएशन में कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए.

आईआईएम (IIM) में एडमिशन लेने वाले छात्रों को लिए एक बड़ी  खबर आई है. भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM)ने कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी डेट बढ़ा दी है. पहले  CAT 2022 में रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 14 सितंबर 2022 थी, जिसे बढ़ाकर अब 21 सितंबर 2022, शाम 5 बजे तक कर दिया गया है. इच्छुक उम्मीदवार CAT की परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर अपना पंजीकरण कर सकते हैं. इस साल कॉमन एडमिशन टेस्ट(CAT 2022)की परीक्षा 27 नवंबर को होनी है.

21 सितंबर तक कर सकेंगे पंजीकरण

आईआईएम (IIM) में एडमिशन लेने वाले छात्र अब 21 सितंबर 2022 तक CAT 2022 की परीक्षा देने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. कॉमन एडमिशन टेस्ट की परीक्षा देकर छात्र देश के टॉप आईआईएम संस्थानों में अपना दाखिला करा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के समय उम्मीदवारों को अपना पासपोर्ट साइज फोटो, स्कैन की गई अपने हस्ताक्षर की कॉपी, जाति प्रमाण पत्र सहित कुछ दस्तावेज अपलोड करना पड़ेगा. इसके साथ ही उम्मीदवार परीक्षा देने के लिए 6 अलग-अलग शहरों में टेस्ट सेंटर चुन सकता है.

ग्रेजुएशन में कम से कम 50 फीसदी अंक

आईआईएम (IIM) में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवार को पहले कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा. उम्मीदवार के ग्रेजुएशन में कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए.लेकिन, एससी( Scheduled Castes), एसटी (Scheduled Tribes) और दिव्यांग वर्ग (Persons with Disabilities) के उम्मीदवारों के लिए ग्रेजुएशन में 45 फीसदी अंक होने चाहिए. कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2022 की परीक्षा के परिणाम अगले साल जनवरी के दूसरे सप्ताह तक जारी कर दिए जाएंगे.

Read more!

RECOMMENDED