CAT 2022 Exam Admit Card: कैट परीक्षा के लिए जारी हुआ एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

इस साल कैट की परीक्षा 27 नवंबर को होनी है. परीक्षा 150 शहरों में तीन पालियों में आयोजित की जाएगी. बता दें, इस परीक्षा को पास करने पर देश के टॉप मैनेजमेंट कॉलेजों में एडमिशन मिलता है.

कैट 2022 के लिए एडमिट कार्ड जारी
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 28 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 10:50 AM IST
  • तीन पालियों में आयोजित की जाएगी परीक्षा
  • इस साल कैट की परीक्षा 27 नवंबर को होगी

CAT Admit Card 2022: कैट 2022 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. जिन उम्मीदवारों आईआईएम कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए आवेदन किया है, वे IIM की आधिकारिक वेबसाइट- iimcat.ac.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इस साल कैट की परीक्षा 27 नवंबर को होनी है. परीक्षा देश के 150 शहरों में तीन पालियों में आयोजित की जाएगी.

ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

  • आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं

  • होम पेज पर लॉग इन विंडो लिंक पर क्लिक करें. 

  • अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें.

  • सबमिट विकल्प पर क्लिक करें और फिर एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.

  • एग्जाम डे के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करें व प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों को ध्यान रखना होगा कि कैट 2022 में सिर्फ क्वालीफाई करना आईआईएम में प्रवेश की गारंटी नहीं देता है. उम्मीदवारों के चयन के लिए प्रत्येक संस्थान का अपना मानदंड होता है, जिसमें आगे के दौर जैसे व्यक्तिगत साक्षात्कार, ग्रुप चर्चा शामिल हैं.

प्रवेश पत्र महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है, इसलिए इसके बिना सभी विवरणों को ध्यान से देखें, किसी को भी किसी भी परिस्थिति में परीक्षा हॉल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी

हेल्पलाइन नंबर

कैट 2022 एडमिट कार्ड और परीक्षा से संबंधित अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार हेल्पलाइन 18002108720 पर संपर्क कर सकते हैं. बता दें कि, परीक्षा 27 नवंबर को तीन पालियों में होगी. कैट एग्जाम में कुल 198 मार्क्स का होगा जिसके लिए 66 सवाल पूछे जाएंगे. एग्जाम में तीन सेक्शन से सवाल पूछे जाएंगे.

Read more!

RECOMMENDED