CAT Result: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, कलकत्ता (IIM Calcutta) ने कॉमन एडमिशन टेस्ट 2024 (CAT 2024) का रिजल्ट जारी कर दिया है. जिन स्टूडेंट्स ने कैट 2024 में हिस्सा लिया था वे आईआईएम कलकत्ता की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर आपना रिजल्ट देख सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करना होगा.
स्कोर कार्ड के जरिए मिलेगा एडमिशन
इस बार कॉमन एडमिशन टेस्ट पास करने वालों में 14 स्टूडेंट्स को 100 पर्सेंटाइल, 29 को 99.99 पर्सेंटाइल और 30 विद्यार्थियों को 99.98 पर्सेंटाइल मिला है. 100 पर्सेंटाइल पाने वाले 14 विद्यार्थियों में एक छात्रा और 13 छात्र शामिल हैं.
इस बार कुल 3.29 लाख स्टूडेंट्स ने कैट के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. इसमें से 2.92 लाख विद्यार्थियों ने एग्जाम दिया था. अब कैट पास करने वाले छात्र-छात्राओं को स्कोर कार्ड के जरिए इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनजमेंट (IIM) और 86 नॉन-IIM में एडमिशन मिलेगा. आपको मालूम हो कि कैट का एग्जाम 24 नवंबर 2024 को हुआ था.
कैट रिजल्ट में महाराष्ट्र का रहा दबदबा
इस बार कॉमन एडमिशन टेस्ट में महाराष्ट्र का दबदबा रहा है. 100 पर्सेंटाइल वाले 14 स्टूडेंट्स में सबसे अधिक पांच छात्र महाराष्ट्र के हैं. महाराष्ट्र 99.99 पर्सेंटाइल वालों स्टूडेंट्स में भी टॉप पर है. इस राज्य के पांच छात्र इसमें शामिल हैं.
99.98 पर्सेंटाइल पाने वाले सबसे अधिक स्टूडेंट्स में हरियाणा और कर्नाटक से हैं. इन दोनों राज्यों से 4-4 स्टूडेंट्स को 99.98 पर्सेंटाइल मिले हैं. कैट पास करने वाले टॉपर्स की सूची में इस बार इंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स सबसे आगे हैं. CAT 2024 कट ऑफ जनवरी 2025 में पीआई शॉर्टलिस्टिंग के समय जारी की जाएगी.
कैट 2024 का एक्सपेक्टेड कटऑफ
1. आईआईएम अहमदाबाद: 99-100
2. आईआईएम बेंगलुरु: 99-100
3. आईआईएम कलकत्ता: 99
4. आईआईएम लखनऊ: 97-99
5. आईआईएम इंदौर: 97-99
6. आईआईएम कोझीकोड: 97-98
7. आईआईएम नागपुर: 95-96
8. आईआईएम अमृतसर: 95-96
9. आईआईएम संबलपुर: 95-96
10. आईआईएम त्रिची: 94-95
11. आईआईएम रायपुर: 94-95
12. आईआईएम रांची: 94-95
13. आईआईएम काशीपुर: 94-95
14. आईआईएम उदयपुर: 92-94
15. आईआईएम विजाग: 92-94
16. आईआईएम बोधगया: 92-94
17. आईआईएम शिलांग: 90-94
18. आईआईएम सिरमौर: 90-94
19. आईआईएम रोहतक: 95-97
20. आईआईएम मुंबई: 90-94
21. आईआईएम नागपुर: 90-94
22. आईआईएम जम्मू: 90-94
टॉप मैनेजमेंट कॉलेजों में दाखिले के लिए अभी क्या करना होगा
देश के टॉप मैनेजमेंट कॉलेज में दाखिले के लिए सिर्फ कैट परीक्षा पास ही नहीं करनी होती है बल्कि अच्छा स्कोर करना भी जरूरी होता है. कैंडिडेट्स को मिले मार्क्स के आधार पर पर्सेंटाइल स्कोर कैलकुलेट किया जाता है. एमबीए की प्रवेश परीक्षा में पर्सेंटाइल लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर निकाला जाता है.
कैट पास करने वाले स्टूडेंट्स को अब टॉप मैनेजमेंट कॉलेजों में एडमिशन के लिए ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू राउंड को पास करना होगा. यदि आपने कैट एग्जाम पास कर लिए हैं और एडमिशन के लिए देश के टॉप एमबीए कॉलेजों के बारे में जानना चाह रहे हैं तो हम आपको National Institutional Ranking Framework की ओर से रैंक किए गए देश के टॉप मैनेजमेंट कॉलेज के बारे में बता रहे हैं. एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 में देश के टॉप बिजनेस स्कूल का दर्जा इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ अहमदाबाद (IIM Ahmedabad) को मिला है.
एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 के अनुसार टॉप 20 मैनेजमेंट कॉलेज
1. IIM Ahmedabad (भारतीय प्रबंधन संस्थान अहमदाबाद, गुजरात)
2. IIM Bangalore (भारतीय प्रबंधन संस्थान बेंगलुरु, कर्नाटक)
3. IIM Kozhikode (भारतीय प्रबंधन संस्थान कोझीकोड, केरल)
4. IIT Delhi (भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली)
5. IIM Calcutta (भारतीय प्रबंधन संस्थान कलकत्ता, पश्चिम बंगाल)
6. IIM Mumbai (भारतीय प्रबंधन संस्थान मुंबई, महाराष्ट्र)
7. IIM Lucknow (भारतीय प्रबंधन संस्थान लखनऊ, उत्तर प्रदेश)
8. IIM Indore (भारतीय प्रबंधन संस्थान इंदौर, मध्य प्रदेश)
9. XLRI–Xavier School of Management (एक्सएलआरआई-जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, झारखंड)
10. IIT Bombay (भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे, महाराष्ट्र)
11. Management Development Institute (प्रबंधन विकास संस्थान, हरियाणा)
12. IIM Rohtak (भारतीय प्रबंधन संस्थान रोहतक, हरियाणा)
13. Symbiosis Institute of Business Management (सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट, महाराष्ट्र)
14. IIM Raipur (भारतीय प्रबंधन संस्थान रायपुर, छत्तीसगढ़)
15. Indian Institute of Foreign Trade (भारतीय विदेश व्यापार संस्थान दिल्ली)
16. IIT Madras (भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास, तमिलनाडु)
17. IIM Ranchi (भारतीय प्रबंधन संस्थान रांची, झारखंड)
18. IIT Roorkee (भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की, उत्तराखंड)
19. IIT Kharagpur (भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर, पश्चिम बंगाल)
20. SP Jain Institute of Management and Research (एसपी जैन प्रबंधन एवं अनुसंधान संस्थान)