CAT Result 2023 Declared: कैट के नतीजे घोषित, 14 उम्मीदवारों को 100 पर्सेंटाइल मार्क्स, इंजीनियर्स का दबदबा

IIM CAT Result 2023: आईआईएम कैट 2023 के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. पिछली बार की तरह इस बार भी इंजीनियर्स बैकग्राउंड वाले उम्मीदवारों का दबदबा है. 100 पर्सेंटाइल मार्क्स पाने वाले उम्मीदवारों में 11 इंजीनियरिंग बैकग्राउंड के हैं. पिछले साल 100 पर्सेंटाइल वाले 10 उम्मीदवार इंजीनियरिंग बैकग्राउंड वाले थे.

CAT Result 2023 घोषित किए गए (प्रतीकात्मक तस्वीर)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 22 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:42 PM IST

आईआईएम लखनऊ ने CAT 2023 की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. रिजल्ट में 14 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किया है. इस बार इंजीनियर्स बैकग्राउंड वाले उम्मीदवारों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. उम्मीदवार इसके नतीजे आईआईएम कैट की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर देख सकते और डाउनलोड कर सकते हैं.

14 छात्रों को 100 पर्सेंटाइल-
कैट 2023 के नतीजे घोषित हो गए हैं. 14 उम्मीदवारों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किया है. 100 पर्सेंटाइल हासिल करने वाले सभी उम्मीदवार पुरुष हैं. इसमें से महाराष्ट्र के 4 और तेलंगाना के 2 उम्मीदवार हैं. इसके अलावा आंध प्रदेश, गुजरात, दिल्ली, कर्नाटक, केरल, जम्मू-कश्मीर, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश के एक-एक छात्र शामिल हैं. 

CAT 2023 के नतीजों में 29 छात्रों ने 99.99 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं. जबकि 28 छात्रों ने 99.98 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं.इस बार सिर्फ एक महिला ने 99.999 पर्सेंटाइल हासिल किया है. 99.99 पर्सेंटाइल हासिल करने वाले 29 उम्मीदवारों में से 9 महाराष्ट्र, 7 दिल्ली और 4 कर्नाटक से हैं. इसके अलावा उत्तर प्रदेश, हरियाणा से 2-2 उम्मीदवार हैं. जबकि बिहार, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल से एक-एक उम्मीदवारों ने 99.999 पर्सेंटाइल हासिल किया है.

रिजल्ट में इंजीनियर्स का दबदबा-
आईआईएम कैट रिजल्ट 2023 में इंजीनियर्स बैकग्राउंड वाले उम्मीदवारों का दबदबा रहा है. 100 पर्सेंटाइल हासिल करने वाले 14 उम्मीदवारों में 11 इंजीनियरिंग बैकग्राउंड वाले उम्मीदवार हैं. जबकि शीर्ष तीन स्थानों पर कब्जा करने वाले 72 उम्मीदवारों में से 53 इंजीनियरिंग बैकग्राउंड वाले उम्मीदवार हैं. जबकि 19 नॉन-इंजीनियरिंग बैकग्राउंड वाले उम्मीदवार हैं. 

आईआईएम लखनऊ के अधिकारियों ने बताया कि टॉपर्स में इंजीनियरिंग बैकग्राउंड वाले पुरुषों का रुझान वैसा ही रहा, जैसा कि पिछले कुछ सालों से चला आ रहा है. पिछले साल कैट के नतीजों में 11 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किए थे. जिसमें सभी पुरुष थे. इसमें से 10 इंजीनियरिंग बैकग्राउंड वाले थे.

आईआईएम और 91 दूसरे बिजनेस स्कूलों के मैनेजमेंट कोर्स में एडमिशन के लिए आईआईएम लखनऊ ने परीक्षा आयोजित किया था. इस साल 26 दिसंबर को परीक्षा आयोजित की गई थी. जिसमें 2.88 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे. 

दो भाइयों ने क्रैक किया CAT एग्जाम-
अहमदाबाद में बोदकदेव की गर्ग फैमिली के दो भाइयों ने CAT एग्जाम क्रैक किया है. 24 साल के विशेष ने 99.3 पर्सेंटाइल हासिल किया तो दूसरे भाई 21 साल के विशाख ने 96.4 पर्सेंटाइल हासिल किया है. दोनों भाई जायडस स्कूल फॉर एक्सीलेंस में पढ़ाई की, उसके बाद वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में स्टडी की. विशेष ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है, जबकि विशाख ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में चौथे वर्ष का छात्र है.

ऐसे चेक करें रिजल्ट-
CAT 2023 के नतीजे ऑफिशियल वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं. चलिए आपको बताते हैं कि इसका क्या प्रोसेस है.

  • सबसे पहले आईआईएम कैट की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाना होगा.
  • इसके बाद होम पेज पर डायरेक्ट लिंक टैब पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद अपना लॉगिन क्रेडेंशियल भरना होगा.
  • इसके बाद स्क्रीन पर आपका रिजल्ट खुल जाएगा.
  • सभी डिटेल वेरीफाई करें और रिजल्ट को डाउनलोड कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:

Read more!

RECOMMENDED