केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) पहले ही कक्षा 10 वीं और 12 वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम की तारीखों की घोषणा कर चुका है. इसके फाइनल एग्जाम को लेकर पूरा शेड्यूल अभी तक भी सामने नहीं आया है. हाालांकि, कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी, 2023 से शुरू होने वाली हैं. सीबीएसई के प्रैक्टिकल एग्जाम, प्रोजेक्ट, इंटरनल असेसमेंट एग्जाम 1 जनवरी, 2023 से शुरू होने वाले हैं. विंटर बाउंड स्कूलों में 10वीं और 12वीं के एग्जाम 15 नवंबर से 14 दिसंबर के बीच आयोजित होने वाले हैं.
फरवरी में होंगी बोर्ड की परीक्षा
सीबीएसई ने कक्षा 10, 12 सीबीएसई 2022 का रिजल्ट जारी करते हुए कहा था कि दुनिया भर में कोविड महामारी के प्रभाव को कम होने के बाद, बोर्ड ने 15 फरवरी, 2023 से 2023 परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है. जब घोषणा की जाएगी, तब सीबीएसई कक्षा 10वी और कक्षा 12वी की डेटशीट cbseacademic.nic.in वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी.
सीबीएसई डेटशीट ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे
-सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर लॉग इन करें
-'अकेडमिक वेबसाइट' पर क्लिक करें
-'सीबीएसई 10वीं, 12वीं डेट शीट 2023 डाउनलोड' पढ़ने वाले लिंक पर क्लिक करें
-डेट शीट का पीडीएफ पेज स्क्रीन पर दिखाई देगा
-एक प्रिंटआउट लें और इसे आगे के उपयोग के लिए सेव कर लें
गौरतलब है कि बोर्ड ने सभी विषयों के लिए सीबीएसई क्लास 10 और क्लास 12 के सैंपल पेपर भी जारी किए हैं. ये एक तरह का नमूना होता है कि 2023 की बोर्ड परीक्षाओं में कैसे प्रश्न पूछे जा सकते हैं.