CBSE 12th Result 2022: सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट घोषित, लड़कियों ने मारी बाजी, दो मिनट में ऐसे देखें अपना रिजल्ट

जिन छात्रों ने इस बार 12वीं की परीक्षा दी थी वे अपना रिजल्ट इन वेबसाइट्स पर देख सकते हैं- cbse.gov.in, cbseresults.nic.in, parikshasangam.cbse.gov.in और results.cbse.nic.in. इस बार लड़कियों ने बाजी मार ली है. इस साल कुल पास प्रतिशत 92.71 फीसदी रहा है.

File Photo
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 22 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 10:56 AM IST
  • इस साल कुल पास प्रतिशत 92.71 फीसदी रहा है.

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने आज 12वीं यानि इंटरमीडिएट के नतीजे घोषित कर दिए. जिन छात्रों ने इस बार 12वीं की परीक्षा दी थी वे अपना रिजल्ट इन वेबसाइट्स पर देख सकते हैं-  cbse.gov.in, cbseresults.nic.in, parikshasangam.cbse.gov.in और results.cbse.nic.in. इस बार भी लड़कियां लड़कों से आगे हैं. 94.54 फीसदी छात्राएं और 91.25 फीसदी छात्र पास हुए हैं. करीब 2.33 फीसदी छात्रों ने 95 फीसदी से अधिक अंक हासिल किये हैं. जवाहर नवोदय विद्यालय का रिजल्ट 98.93 फीसदी और केंद्रीय विद्यालय का रिजल्ट 97.04 फीसदी रहा.   

 
ऐसे देखें अपना रिजल्ट (CBSE Class 12 Result on Website)
1 - CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या cbresults.nic पर जाएं.   
2-   होमपेज पर, 'CBSE Class 12th Result 2022' पर क्लिक करें।
3- अब अपना रोल नंबर और जन्म तिथि डालें. 
4-सबमिट पर क्लिक करें. 
5- आपका रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा.  

सीबीएसई रिजल्ट एसएमएस पर (CBSE Class 12 Result on SMS)
1- अपने फोन पर मैसेज आइकन पर टैप करें.
2- सीबीएसई 12वीं रोल नंबर टाइप करें.
3- इसे 7738299899 पर भेजें.
4- आपका रिजल्ट एसएमएस के माध्यम से आपके इनबॉक्स में आ जाएगा. 
 
UMANG ऐप पर ऐसे देखें रिजल्ट (CBSE Class 12 Result on UMANG App)
1- एप्‍पल स्टोर या प्ले स्टोर से UMANG ऐप्‍प डाउनलोड करें.
2- मोबाइल नंबर के साथ रजिस्‍ट्रेशन करें.
3- होमपेज पर 'All Services' सेक्शन पर क्लिक करें.
4-अब, कक्षा 10वीं के रिजल्‍ट देखने के लिए 'CBSE' सेलेक्ट करें.
5-अपना रोल नंबर और आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें. 

 

Read more!

RECOMMENDED