CBSE Term 1 Exams: एग्जाम में जाने से पहले 12वीं क्लास के छात्र रखें इन बातों का ख्याल.....

ये परीक्षाएं 16 नवंबर से शुरू होगी और 30 दिसंबर 2021 को समाप्त होगी. CBSE बोर्ड ने इसबार 15 मिनट के बजाय 20 मिनट तक क्वेश्चन रीडिंग का समय दिया है. इसके साथ सर्दी के मौसम को ध्यान में रखते हुए परीक्षा सुबह 10.30 बजे के बजाय 11.30 बजे शुरू की जाएगी.

Photo: PTI
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 16 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:52 AM IST
  • परीक्षाएं 16 नवंबर से शुरू होंगी और 30 दिसंबर 2021 को समाप्त होंगी
  • रफ वर्क (Rough Work) के लिए दी जाएगी शीट
  • CBSE बोर्ड ने इसबार 15 मिनट के बजाय 20 मिनट तक क्वेश्चन रीडिंग का समय दिया है

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 12वीं क्लास की टर्म 1 परीक्षाएं 16 नवंबर से शुरू हो चुकी हैं.  देश भर के उम्मीदवार मंगलवार से माइनर सब्जेक्ट की परीक्षा में शामिल होंगे. आपको बता दें, ये ऑब्जेक्टिव एग्जाम रखे गए हैं जिसकी अवधि 90 मिनट की होगी. यानि ये एग्जाम एमसीक्यू (MCQ) वाले होंगे.  

ये परीक्षाएं 16 नवंबर से शुरू होंगी और 30 दिसंबर 2021 को समाप्त होगी. CBSE बोर्ड ने इसबार 15 मिनट के बजाय 20 मिनट तक क्वेश्चन रीडिंग का समय दिया है. इसके साथ सर्दी के मौसम को ध्यान में रखते हुए परीक्षा सुबह 10.30 बजे के बजाय 11.30 बजे शुरू की जाएगी.  

कुछ और बातें हैं जिनका ख्याल रखना जरूरी होगा जैसे:

रफ वर्क (Rough Work) के लिए दी जाएगी शीट 

छात्रों को एग्जाम सेंटर पर ही ओएमआर शीट (OMR Sheet) दी जाएगी. वहीं स्कूलों को ओएमआर शीट डाउनलोड करने की अनुमति दी जाएगी. छात्रों को रफ वर्क (Rough work) के लिए परीक्षा केंद्र पर अलग से शीट उपलब्ध कराई जाएगी, यानि उन्हें घर से लेकर जाने की जरूरत नहीं होगी. 

ऐसे भरनी होगी OMR शीट 

आपको बता दें, ओएमआर शीट को भरने के लिए केवल ब्लैक बॉल पेन या ब्लू बॉल पेन का ही इस्तेमाल कर सकेंगे. ओएमआर शीट भरते हुए अगर गलती हो जाती है तो चार सर्कल के आगे दिए गए बॉक्स में सही उत्तर भर सकते हैं. छात्रों सही उत्तर को इस ब्लेंक बॉक्स में विकल्प A, B, C या D करके लिखना होगा. बॉक्स में भरे गए इस उत्तर को ही अंतिम उत्तर मन जायेगा. 

केवल अनुमत वस्तुएं ही ले जा सकेंगे

छात्रों को परीक्षा केंद्र में केवल अनुमत वस्तुओं को ले जाने की अनुमति होगी. सभी छात्र परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने से पहले खुद को जांच लें कि कईं वे कोई लेख या पेपर अपने साथ न ले जा रहें हों. 

छात्रों को ओएमआर शीट में अपना नाम, पिता का नाम, अपना रोल नंबर,एग्जाम का दिन और तारीख, एग्जाम सेंटर का नंबर और नाम, सब्जेक्ट कोड और नाम, और स्कूल कोड भरना होगा. 

टर्म 2 के बाद होगा फाइनल रिजल्ट घोषित 

टर्म 1 परीक्षा के बाद, जितने  भी मार्क्स मिले होंगे उसका रिजल्ट छात्रों को बताया जायेगा. बता दें, टर्म 1 परीक्षा के बाद किसी भी छात्र को पास (Pass), कम्पार्टमेंट (Compartment) रिपीट (Repeat) सेक्शन में स्थान नहीं दिया जाएगा. फाइनल रिजल्ट टर्म 2 परीक्षा के बाद घोषित किया जाएगा. 

आपको बता दें, 10वीं की माइनर परीक्षाएं 17 नवंबर से शुरू होकर 7 दिसंबर को समाप्त होंगी. वहीं, 12वीं की टर्म 1 की मेजर परीक्षाएं 1 दिसंबर से शुरू होंगी, जबकि 10वीं की मेजर परीक्षाएं 30 नवंबर से होंगी. 

ये भी पढ़ें

Read more!

RECOMMENDED